रुद्रप्रयाग: जिले के जंगल आग से धधक रहे हैं, जो जंगलों में आग लगाकर पर्यावरण को प्रदूषित करने में लगे हुए हैं. वनाग्नि को कम करने के लिए वन विभाग भी लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में भरदार पट्टी के गांव कांडा में ग्रामीण एक महिला द्वारा अपने खेतों में आग लगाई थी, जिससे जंगल में आग फैल गई. इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाते हुए महिला के खिलाफ केस दर्ज किया.
प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु ने बताया कि जिले के जंगलों में असामाजिक तत्व आग लगाने का काम कर रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि इस आग के कारण लाखों की वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है, जबकि प्राकृतिक स्रोत भी इससे प्रभावित हो रहे हैं. एक ओर बारिश नहीं हो रही है, जिससे पानी का संकट बना हुआ है. उन्होंने कहा कि इन असामाजिक तत्व के जंगलों में आग लगाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचने के साथ-साथ वन्य जीव-जंतुओं का अस्तित्व भी संकट में है.