हल्द्वानी: पहली बार हल्द्वानी वन डिवीजन द्वारा अनोखा प्रयोग करते हुए वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हल्द्वानी-टनकपुर मार्ग पर सड़क के ऊपर इको ब्रिज तैयार किया है. ब्रिज के माध्यम से वृक्षवासी जीव सड़क के दूसरी ओर जंगलों में सुरक्षित जा सकेंगे. वहीं ब्रिज को बांस, रस्सियों और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों से तैयार किया गया है.
अब वृक्षवासी वन्यजीवों को सड़क पार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वन विभाग द्वारा वृक्षवासी वन्यजीवों को हादसों से बचाने के लिए रोड के ऊपर ईको ब्रिज बनाया है. जिससे वृक्षवासी वन्यजीवों सड़क पर आए बिना ईको ब्रिज से सुरक्षित जंगल में जा सकते हैं.
वृक्षवासी जीवों को बचाएगा ईको ब्रिज (Video-ETV Bharat) डीएफओ हल्द्वानी कुंदन कुमार ने बताया कि
वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग ने पहली बार डिवीजन के अंतर्गत ईको ब्रिज तैयार किया है जहां बांस, रस्सियों और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग करके ईको-ब्रिज को तैयार किया गया है. जो पर्यावरण के अनुकूल वृक्षों पर रहने वाले वन्यजीवों को सड़क पार करने के लिए सुरक्षित मार्ग होगा. जहां वन्यजीवों को सड़क हादसों से बचाया जा सकता हैं.उन्होंने बताया कि कई बार देखा गया है कि जानवर सड़क पार कर एक दूसरे जंगल में जाते हैं, जिससे सड़क हादसे में वन्यजीवों की जानें जाती हैं. तैयार किए गए ईको ब्रिज के माध्यम से बंदर, सांप, गिलहरियों के अलावा अन्य छोटे वन्यजीव इस ब्रिज के माध्यम से सड़क को पार कर सकेंगे.
ईको ब्रिज मानव-वन्यजीव संघर्षों को काफी हद तक कम करेगा. ईको-ब्रिज की निगरानी करने और वृक्षवासी जीवों के व्यवहार को समझने के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं. जिससे ईको ब्रिज से गुजरने वाले वन्यजीवों से संबंधित जानकारियां जुटाई जा सके. वन विभाग द्वारा तैयार किया गया ईको ब्रिज की पर्यावरणविदों और स्थानीय लोगों ने सराहना की है.
पढ़ें-