राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में वन विभाग का एक्शन, छह अवैध आरा मशीनों को किया सीज, 6 आरोपी गिरफ्तार - 6 आरोपी गिरफ्तार

झालावाड़ल में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन अवैध आरा मशीन को सीज किया है.

वन विभाग का एक्शन
वन विभाग का एक्शन (फोटो ईटीवी भारत झालावाड़)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2024, 12:43 PM IST

झालावाड़. जिले के पिड़ावा रेंज के नयागांव में देर शाम वन विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन अवैध आरा मशीनों को सीज किया है. यहां अवैध रूप से लकड़ी का व्यापार लंबे समय से किया जा रहा था. इस दौरान वन विभाग की टीम ने लकड़ी के व्यापारियों की मशीनों को भी जप्त किया है. वहीं बड़े पैमाने पर वन विभाग की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध लकड़ी का व्यापार करने वाले व्यापारियों में खलबली मची है.

इसे भी पढ़ें: अब होगा आदमखोर पैंथर का एनकाउंटर, हैदराबाद से बुलाया गया शूटर, जंगल का चप्पा चप्पा छान रहे 12 शूटर - Panther Terror

रेंजर विजय सिंह ने बताया है कि नया गांव में लंबे समय से अवैध आरा मशीनों के संचालन की सूचना मिल रही थी. ऐसे में वन विभाग के उपवन संरक्षक सागर पवार के निर्देशन में पिड़ावा, डग एवं बकानी रेंज की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए नयागांव में चल रही 6 अवैध आरा मशीनों को सीज कर उपकरणों को जप्त किया. रेंजर विजय सिंह ने बताया कि इस दौरान अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन करते पाए जाने पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर आरा मशीन अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. इधर उपवन संरक्षक सागर पवार ने बताया कि जिले में अवैध रूप से वन संपदा को हानि पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार करवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले की तीन रेंज में यह कार्रवाई की गई है. जिले की अन्य रेंज में भी इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details