कानपुर:कुछ दिनों पहले गोविंदपुरी स्टेशन से भीमसेन के बीच झांसी अपलाइन ट्रैक पर साबरमती एक्सप्रेस के बीच डिब्बे डिटेल हो गए थे. इस मामले की चर्चा पूरे देश में हुई थी. जिसके बाद रेलवे, एटीएस, पुलिस व फोरेंसिक टीम के अफसरों ने डिरेल होने का कारण पता लगाने के लिए अपनी ओर से कवायद शुरू कर दी थी. इसी मामले में मंगलवार को लखनऊ से स्टेट फॉरेंसिक टीम के अफसर पहुंचे और 400 मीटर ट्रैक का निरीक्षण किया. फॉरेंसिक टीम के विशेषज्ञों ने ट्रैक पर एक भारी बोल्डर को रखकर देखा गया कि क्या इससे ट्रेन डिरेल हो सकती है. इसके अलावा पटरी के आसपास उन वस्तुओं को भी तलाशा, जिससे ट्रेन के डिरेल होने की संभावना हो सकती थी.
साबरमती एक्सप्रेस हादसा; फॉरेंसिक टीम ने ट्रैक का निरीक्षण किया निरीक्षण, रिक्रिएट किया सीन - SABARMATI EXPRESS DERAILED - SABARMATI EXPRESS DERAILED
कानपुर में डिरेल हुई साबरमती एक्सप्रेस को लेकर जांच जारी है. इसी कड़ी में जिस जगह हादसा हुआ था, उस ट्रैक का फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया.
भीमसेन के समीप झांसी अप लाइन मार्ग पर निरीक्षण करते फॉरेंसिक टीम व पुलिस और खुफिया विभाग के अफसर. (Photo Credit; Commissionerate Media Cell)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 20, 2024, 9:04 PM IST
इसे भी पढ़ें-