दौसा: आस्ट्रेलिया से आए विदेशी पर्यटकों के साथ लूट की वारदात सामने आई है. पर्यटक प्रसिद्ध चांद बावड़ी घूमने आए थे. बांदीकुई थाना पुलिस आरोपियों चिन्हित नहीं कर पाई है. दरअसल, आस्ट्रेलिया से आए विदेशी पर्यटक स्कॉट आईएइन अपने समूह के साथ आभानेरी की प्रसिद्ध चांद बावड़ी पर भ्रमण के लिए आए थे. बांदीकुई डीएसपी रोहितास देवंदा ने बताया कि विदेशी पर्यटकों के साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ऑनलाइन एफआईआर कराई दर्ज:घटनाक्रम के बाद विदेशी पर्यटक स्कॉट आईएइन ने ऑनलाइन पोर्टल पर अपने साथ हुए घटनाक्रम की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई. जो बाद में बांदीकुई थाने में दर्ज हो गई. वहीं पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए बांदीकुई कस्बे सहित भांडेडा रोड़ और आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. मामले में बांदीकुई डीएसपी रोहितास देवंदा ने बताया कि विदेशी पर्यटकों के साथ लूट करने वाले बदमाशों की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही बदमाशों की शिनाख्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.