राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, विदेशी पर्यटक को लूटा, बदमाशों की शिनाख्त तक नहीं कर पाई पुलिस - TOURISTS LOOT CASE IN DAUSA

दौसा में बाइक सवार बदमाशों ने आस्ट्रेलिया से आए विदेशी पर्यटकों को लूट लिया. इस संबंध में पीड़ित ने बांदीकुई थाने में रिपोर्ट दी है.

Tourists loot case in Dausa
दौसा में विदेशी पर्यटक से लूट (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 11:26 PM IST

दौसा: आस्ट्रेलिया से आए विदेशी पर्यटकों के साथ लूट की वारदात सामने आई है. पर्यटक प्रसिद्ध चांद बावड़ी घूमने आए थे. बांदीकुई थाना पुलिस आरोपियों चिन्हित नहीं कर पाई है. दरअसल, आस्ट्रेलिया से आए विदेशी पर्यटक स्कॉट आईएइन अपने समूह के साथ आभानेरी की प्रसिद्ध चांद बावड़ी पर भ्रमण के लिए आए थे. बांदीकुई डीएसपी रोहितास देवंदा ने बताया कि विदेशी पर्यटकों के साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ऑनलाइन एफआईआर कराई दर्ज:घटनाक्रम के बाद विदेशी पर्यटक स्कॉट आईएइन ने ऑनलाइन पोर्टल पर अपने साथ हुए घटनाक्रम की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई. जो बाद में बांदीकुई थाने में दर्ज हो गई. वहीं पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए बांदीकुई कस्बे सहित भांडेडा रोड़ और आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. मामले में बांदीकुई डीएसपी रोहितास देवंदा ने बताया कि विदेशी पर्यटकों के साथ लूट करने वाले बदमाशों की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही बदमाशों की शिनाख्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें:विदेशी पर्यटक दंपती का सामान खोया, मिलने पर बोले -अलवर के लोग मददगार - TOURIST IN ALWAR

ऐसे हुई वारदात: इस दौरान पर्यटक चांद बावड़ी के आसपास ग्रामीण इलाकों में पैदल घूम रहे थे. वहीं ग्रामीणों इलाकों में गुजारे गए अपने खुशी के पलों को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने भांडेडा रोड़ पर फर्टीलाइजर प्लांट के समीप विदेशी पर्यटक के हाथ से कैमरा छीन लिया. वहीं कैमरा लेकर मौके से फरार हो गए. ऐसे में अचानक हुए इस घटनाक्रम से विदेशी पर्यटकों का समूह चौंक गया. उन्होंने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया. लेकिन आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले बदमाश विदेशी पर्यटक स्कॉट आईएइन का कैमरा लेकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details