मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने शराब लदी तीन लग्जरी वाहन को खदेड़ कर पकड़ा. तीनों वाहनों से पुलिस ने 88 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. मौके से शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. मामले में पुलिस जांच कर रही की कहीं तीनों वाहन चोरी के तो नहीं है. बताया जाता है कि शराब कारोबारी पुलिस वाहन को धक्का मारकर भागने के प्रयास कर रहे थे. इस दौरान गाड़ी में धक्का लगने से पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए.
क्या है मामला: पुलिस के अनुसार डीआईओ टीम को सूचना मिली थी कि तीन लग्जरी वाहन जो रामनगर थाना क्षेत्र के पाटम गांव की तरफ से मुंगेर एनएच-80 की ओर जा रही उसपर बड़ी मात्रा में शराब की खेप लदी है. जिसके बाद नयारामनगर थाना के गढ़ी रामपुर और उसी मार्ग के आगे थ्रेसर मोड़ के पास जांच अभियान शुरू किया गया. गढ़ी रामपुर के पास पुलिस ने पाटम की ओर से आ रहे तीन लग्जरी वाहनों को रोकने का इशारा किया. वे लोग पुलिस वाहन में धक्का मारते हुए वहां से भागने लगे.
झारखंड से लायी जा रही थी शराबः क्रशर मोड़ के समीप पुलिस टीम ने रोड पर दो पुलिस वाहन लगाकर तीनों लग्जरी वाहन को रोकने का प्रयास किया. पूरी तरह घिर चुके शराब कारोबारी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो तीनों वाहनों से कुल 88 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस के अनुसार यह शराब करीब 790 लीटर बतायी जा रही है. पुलिस शराब कारोबारियों की तलाश में जुटी है. आशंका जतायी जा रही है कि झारखंड से शराब लायी गयी है.