बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब माफिया के हमले में बाल-बाल बची पुलिस, तीन लग्जरी वाहनों से 88 कार्टन विदेशी शराब बरामद - Liquor smuggling in Munger - LIQUOR SMUGGLING IN MUNGER

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब, हथियार तस्करी, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके बावजूद शराब माफिया का दुस्साहस बढ़ा हुआ है. मुंगेर शराब तस्करी में शामिल वाहन ने चेकिंग कर रहे पुलिस वाहन को धक्का मार कर भागने का प्रयास किया. पढ़ें, विस्तार से.

शराब बरामद (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शराब बरामद (प्रतीकात्मक तस्वीर) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 7:05 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने शराब लदी तीन लग्जरी वाहन को खदेड़ कर पकड़ा. तीनों वाहनों से पुलिस ने 88 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. मौके से शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. मामले में पुलिस जांच कर रही की कहीं तीनों वाहन चोरी के तो नहीं है. बताया जाता है कि शराब कारोबारी पुलिस वाहन को धक्का मारकर भागने के प्रयास कर रहे थे. इस दौरान गाड़ी में धक्का लगने से पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए.

क्या है मामला: पुलिस के अनुसार डीआईओ टीम को सूचना मिली थी कि तीन लग्जरी वाहन जो रामनगर थाना क्षेत्र के पाटम गांव की तरफ से मुंगेर एनएच-80 की ओर जा रही उसपर बड़ी मात्रा में शराब की खेप लदी है. जिसके बाद नयारामनगर थाना के गढ़ी रामपुर और उसी मार्ग के आगे थ्रेसर मोड़ के पास जांच अभियान शुरू किया गया. गढ़ी रामपुर के पास पुलिस ने पाटम की ओर से आ रहे तीन लग्जरी वाहनों को रोकने का इशारा किया. वे लोग पुलिस वाहन में धक्का मारते हुए वहां से भागने लगे.

झारखंड से लायी जा रही थी शराबः क्रशर मोड़ के समीप पुलिस टीम ने रोड पर दो पुलिस वाहन लगाकर तीनों लग्जरी वाहन को रोकने का प्रयास किया. पूरी तरह घिर चुके शराब कारोबारी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो तीनों वाहनों से कुल 88 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस के अनुसार यह शराब करीब 790 लीटर बतायी जा रही है. पुलिस शराब कारोबारियों की तलाश में जुटी है. आशंका जतायी जा रही है कि झारखंड से शराब लायी गयी है.

"प्रथम दृष्टया में ऐसा लग रहा है कि शराब झारखंड से लायी जा रही थी. पुलिस वाहन को शराब कारोबारियों के द्वारा धक्का मारते हुए क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है तीनों वाहन चोरी के तो नहीं हैं."- राजेश कुमार, एसडीपीओ, मुंगेर सदर

इसे भी पढ़ेंः भीम बांध जंगल में पुलिस ने नष्ट की शराब की 6 भट्ठी, 3 कारोबारी गिरफ्तार - Liquor Businessman Arrested

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में शराब तस्कर के घर से कट्टा, चोरी की बाइक व 15 लीटर शराब बरामद, आरोपित फरार - Munger Police Operation

ABOUT THE AUTHOR

...view details