नई दिल्ली:फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने बीते दिन मंगलवार को ऐलान किया कि वह अपनी हड़ताल वापस ले रहा है. FORDA ने यह ऐलान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद किया. एसोसिएशन ने कहा कि वह कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या को लेकर अपनी हड़ताल वापस ले रहा है, क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांग मान ली हैं. FORDA के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार देर रात केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की.
कई सरकारी अस्पतालों ने हड़ताल खत्म कर दीःFORDA के ऐलान के बाद कई सरकारी अस्पतालों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. लेकिन दिल्ली एम्स, सफदरजंग अस्पताल, इंदिरा गांधी अस्पताल द्वारका, पी. जी. आई. एम. एस, आर.एम.एल, और दीप चंद बंधु अस्पताल में यह हड़ताल जारी रहेगी. इन अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टर अभी भी हड़ताल पर ही रहेंगे. साथ ही इन अस्पतालों में आज भी ओपीडी सेवा बाधित रहेगी.
सफदरजंग अस्पताल में हड़ताल जारीःरेजीडेंट डॉक्टरों के द्वारा तीसरे दिन भी हड़ताल को कंटिन्यू किया गया है. सफदरजंग अस्पताल में आरडीए के द्वारा हड़ताल की जा रही है. बुधवार सुबह से ही सफदरजंग अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं, हालांकि हड़ताल के बाद भी सफदरजंग अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं और ओपीडी सेवाएं सुचारू है. अस्पताल में लोगों का इलाज किया जा रहा है. लेकिन कुछ हद तक रेजिडेंट डॉक्टरो के द्वारा की गई हड़ताल से ओपीडी सेवाओं पर असर देखने को मिल रहा है.