कोटा.संसद में राहुल गांधी एनडीए की सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं.वहीं, उन पर हिंदू समुदाय पर टिप्पणी करने का आरोप भी लगा है. इस बयानबाजी को अनर्गल बताते हुए भाजपाइयों ने मंगलवार को कोटा में मेंढक-मेंढकी का विवाह करवाया. भाजपाइयों ने कहा कि उन्होंने यह आयोजन राहुल गांधी को सद्बुद्धि देने और उनके विवाह के लिए किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेंढक-मेंढकी का विवाह कराने से अच्छी बारिश होती है. यह आयोजन कोटा के भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश नायक के नेतृत्व में सुभाष नगर स्थित एक पार्क में किया गया.
राकेश नायक का कहना है कि संसद भवन में भगवान शिव का अपमान राहुल गांधी ने किया है व हिंदुओं को हिंसक भी उन्होंने बताया है. संविधान में सभी धर्म के प्रति आदर की बात कही है, लेकिन इस तरह से हिंदू धर्म का अपमान करना कानूनी अपराध है. इसलिए राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर अनर्गल बयान देने का आरोप लगाया.