राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गजब ! राहुल गांधी के विवाह के लिए किया टोटका, मेंढक और मेंढकी की करवाई शादी - BJP Targets Rahul Gandhi

Marriage of Frog and Toad, राहुल गांधी एनडीए की सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इस दौरान उन पर हिंदू समुदाय पर टिप्पणी करने का आरोप भी लगा है. इस बयानबाजी को अनर्गल बताते हुए मेंढक- मेंढकी का विवाह करवाया. इस दौरान भाजपाइयों ने कहा कि उन्होंने यह आयोजन राहुल गांधी को सद्बुद्धि देने और उनके विवाह के लिए किया है.

BJP Targets Rahul Gandhi
राहुल गांधी के विवाह के लिए किया टोटका (ETV Bharat Rahul Gandhi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 5:38 PM IST

कोटा में मेंढक और मेंढकी की करवाई शादी (ETV Bharat Kota)

कोटा.संसद में राहुल गांधी एनडीए की सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं.वहीं, उन पर हिंदू समुदाय पर टिप्पणी करने का आरोप भी लगा है. इस बयानबाजी को अनर्गल बताते हुए भाजपाइयों ने मंगलवार को कोटा में मेंढक-मेंढकी का विवाह करवाया. भाजपाइयों ने कहा कि उन्होंने यह आयोजन राहुल गांधी को सद्बुद्धि देने और उनके विवाह के लिए किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेंढक-मेंढकी का विवाह कराने से अच्छी बारिश होती है. यह आयोजन कोटा के भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश नायक के नेतृत्व में सुभाष नगर स्थित एक पार्क में किया गया.

राकेश नायक का कहना है कि संसद भवन में भगवान शिव का अपमान राहुल गांधी ने किया है व हिंदुओं को हिंसक भी उन्होंने बताया है. संविधान में सभी धर्म के प्रति आदर की बात कही है, लेकिन इस तरह से हिंदू धर्म का अपमान करना कानूनी अपराध है. इसलिए राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर अनर्गल बयान देने का आरोप लगाया.

पढ़ें :राहुल गांधी के 'अभय मुद्रा' बयान पर भड़के अजमेर दरगाह के चिश्ती, बोले- इस्लाम में ऐसा कुछ भी नहीं - AISSC Chairman

उनका कहना है कि यह बयानबाजी काफी उम्र हो जाने के चलते भी की जा रही है, क्योंकि उनका विवाह नहीं हुआ है. ऐसे में जहां पर अच्छी बारिश की कामना के लिए मेंढक और मेंढकी का विवाह करवाया जाता है, हमने राहुल गांधी के विवाह की कामना भी इस रस्म को अदाकर की है. विवाह हो जाने के बाद व्यक्ति सामाजिक रूप से परिपक्व हो जाता है. इसके बाद वह अनर्गल बयानबाजी नहीं करता है व शालीन व्यवहार भी करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल हिंदू नेताओं को भी राहुल गांधी का विरोध करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details