नई दिल्ली:राजधानी के सरकारी स्कूलों में आठ सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि समर कैंप का आयोजन नहीं किया जा रहा है. इससे पहले आठ सालों से लगातार सरकारी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन करके गर्मी की छुट्टियों में कमजोर बच्चों के लिए 'मिशन बुनियाद' के तहत कक्षाएं चलाई जाती थी. लेकिन इस बार सरकारी स्कूलों में 11 मई से छुट्टियां हो चुकी है और किसी भी तरह का कैंप आयोजित नहीं हो रहा है.
जामा मस्जिद स्थित सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य गयूर अहमद ने बताया कि इस बार समर कैंप ना होने के कई कारण हैं. इनमें प्रमुख कारण है कि अधिकतर शिक्षकों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में लगी हुई है. वहीं शिक्षा विभाग में कोई स्थाई शिक्षा निदेशक न होने की वजह से भी इस बार समर कैंप को लेकर कोई आदेश नहीं आया है. बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पढ़ाई में कमजोर बच्चों को मजबूत करने के लिए गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन शुरू कराया था.