हरिद्वार:रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास हरिद्वार नगर निगम और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने कई दुकानों पर छापेमारी करते हुए खाने के सैंपल लिए हैं. तहसीलदार रेखा आर्य के नेतृत्व में हुई छापेमारी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना होने और कई अनियमितता मिलने पर चालानी कार्रवाई भी की गई है. साथ ही देहरादून में भी जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा आज प्रिंस चौक, गांधी रोड, त्यागी रोड और रेलवे स्टेशन पर स्थित होटल, रेस्टोरेंट और मांस की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. साथ ही मानकों के अनुसार व्यवस्था और गुणवत्ता नहीं होने पर 11 प्रतिष्ठानों के चालान किए गए.
हरिद्वार में 8 दुकानों के काटे गए चालान:तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि यात्री बाहुल्य क्षेत्र में लोगों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो और ड्राई एरिया में मांस ना परोसा जाए, इसके लिए नगर निगम और फूड सेफ्टी विभाग की संयुक्त कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत आज 8 दुकानों के चालान काटे गए और 6 दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मुख्य बाजारों के साथ-साथ बड़े रेस्टोरेंटों में जाकर खाने के सैंपल लिए जाएंगे.