विदिशा.आपने सुना होगा कि पहले के जमाने में कभी एक या दो रु में भोजन मिला करता था, पर विदिशा के जिला अस्पताल में आज भी एक संस्था मात्र एक रु में भरपेट भोजन करा रही है. इतना ही नहीं, यहां मरीजों और उनके परिजनों को महज 5 रु में दूध भी दिया जाता है. इस संस्था का नाम है सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति जिसकी 11 सदस्यीय बुजुर्गों की टीम हर वक्त लोगों की सेवा में लगी रहती है.
दानदाताओं की बदौलत निरंतर सेवा
यहां जैसे ही सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति के भवन में अपना कदम रखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी होटल में आ गए हों. यहां गरमा गरम भोजन मरीज के परिजनों को मिलता है और वे आराम से यहां बैठकर भोजन करते नजर आते हैं. यहां केवल समिति से सदस्य ही नहीं बल्कि बड़े पदों पर काम करने वाले कई अफसर, डॉक्टर और वकील जरूरतमंदों को भोजन करा कर पुण्य लाभ ले रहे हैं. 1 रु में लोगों को भरपेट खाना देने वाला ये भोजनालय दानदाताओं की बदौलत निरंतर सेवा कर रहा है. विट्ठल दास डांगरा नामक दानदाता ने तो इस कार्य के लिए समिति में 31लाख रुपए का दान तक कर दिया.