मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग की टीम ने फवारा चौक में छापा मारकर 150 लीटर नकली घी किया जब्त

फवारा चौक स्थित महावीर इंटरप्राइजेज पर खाद्य विभाग की छापेमारी. 150 लीटर अमानक स्तर का घी जब्त.

150 liters of fake ghee seized from Fawara Chowk
फवारा चौक से 150 लीटर नकली घी जब्त (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

उज्जैन:दीपावली नजदीक आते ही उज्जैन में मिलावटखोरी के मामले सामने आ रहे हैं. खाद्य विभाग की टीम ने फवारा चौक स्थित महावीर इंटरप्राइजेज पर छापा मारते हुए बड़ी मात्रा में अमानक स्तर का घी जब्त किया है. इस नकली घी को असली बताकर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था. दो दिन पहले भी 300 किलो नकली मावा पकड़ा गया था. बता दें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश अनुसार मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

उज्जैन के फवारा चौक स्थित महावीर इंटरप्राइजेज पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 150 लीटर अमानक स्तर का घी जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, यह घी इंदौर एक्सपोर्ट किया जा रहा था और राजस्थान के अलवर में रुद्रांश ब्रांड नाम से बनाया जा रहा था. बाजार में असली घी का मूल्य करीब 700 रुपये प्रति लीटर है. जबकि यह मिलावटी घी 340 रुपये प्रति लीटर में प्राप्त हुआ और दुकानों पर 400 रुपये प्रति लीटर के मूल्य पर बेचा जा रहा था.

ये भी पढ़ें:

इंदौर में नामी ब्रांड के नाम पर नकली घी, फैक्ट्री सील, जानें- रैकेट के कहां-कहां कनेक्शन

पन्ना में खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, 1000 लीटर नकली घी जब्त

उज्जैन खाद्य विभाग की टीम ने दो दिन पहले भी देवास गेट बस स्टैंड पर गुजरात से आने वाला नकली मावा पकड़ा था. उज्जैन में दीपावली के समय मिलावटखोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. दीपावली पर जहां लोग अपने प्रियजनों के लिए मिठाई और पकवानों की तैयारी करते हैं, वहीं मिलावटखोर अपने फायदे के लिए लोगों की जान के दुश्मन बन रहे हैं. खाद्य विभाग की टीम ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रख रही है. खाद्य विभाग का कहना है कि मिलावट के खिलाफ यह अभियान और सख्ती से जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details