खाद्य विभाग ने छापेमारी में पकड़े एक्सपायरी प्रोडक्ट (Video-ETV Bharat) हल्द्वानी: खाद्य सुरक्षा विभाग इन दोनों एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है. अभियान के दौरान मामला सामने आया है कि कई दुकानदार एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट बेच कर लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.जिनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है.
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है जिसमें जिला प्रशासन खाद्य सुरक्षा विभाग और औषधि विभाग द्वारा एक्सपायरी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष अप्रैल से जून माह तक एक्सपायरी खाद्य सामग्री बेचते हुए 15 मामले पकड़े गए हैं. जिसमें विक्रेता के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर किए गए हैं.
इसके अलावा 152 मामलों में सर्वे नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान पाया गया कि कई दुकानदार एक्सपायरी डेट के सामान बेच रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. ऐसे में इन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमे की भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर एक्सपायरी सामानों को नष्ट करने की भी कार्रवाई की गई है. जो भी दुकानदार मिलावट और एक्सपायरी सामान को बेचते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य पदार्थ तैयार करने के दौरान सफाई का भी विशेष ध्यान रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जनपद नैनीताल में इस वित्तीय वर्ष में 13 ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां गंदगी के बीच खाद्य पदार्थ तैयार किया जा रहा था. जिनके खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में प्लास्टिक के चावलों का वीडियो वायरल, हरकत में आया विभाग, बताई क्या है सच्चाई