राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिंदगी में सफलता के लिए वास्तु के इन नियमों का करें पालन, कष्ट मुक्त होगा जीवन - Vastu Tips - VASTU TIPS

Vastu Tips, जीवन में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है. लोग वास्तु के हिसाब से अपने घर व ऑफिस का निर्माण करवाते हैं, लेकिन जीवन में वास्तु के नियमों का सही तरीके से पालन नहीं करने से उसके सकारात्मक परिणाम नहीं दिखते हैं. वहीं, आप इन नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं.

Vastu Tips
वास्तु के इन नियमों का करें पालन (ETV BHARAT Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 8:00 AM IST

बीकानेर :जीवन में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है. लोग वास्तु के हिसाब से अपने घर व ऑफिस का निर्माण करवाते हैं, लेकिन दैनिक जीवन में वास्तु के नियमों का सही तरीके से पालन नहीं करने से उसके सकारात्मक परिणाम नहीं दिखते हैं. ऐसे में आप इन नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं.

दरअसल, जीवन में वास्तु का महत्व हम सबको पता है, लेकिन वास्तु के नियम में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से हम कई परेशानियों से बच सकते हैं और कई लाभ अर्जित कर सकते हैं. सफलता चाहे व्यापार के क्षेत्र में हो या फिर शिक्षा के क्षेत्र में, लेकिन हर जगह वास्तु का महत्व है. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास कहते हैं कि अगर आप अपने जीवन को सुख, शांति और सफलता से भरपूर बनाना चाहते हैं तो वास्तु से संबंधित इन नियमों को अपने जीवन में जरूर अपनाएं.

इसे भी पढ़ें -व्यापार और नौकरी में नहीं मिल रही सफलता तो अपनाएं वास्तु से जुड़े ये टिप्स - VASTU TIPS

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • हमेशा बैठते वक्त उत्तर या फिर पूर्व दिशा में मुंह करके बैठें.
  • गिलास में पानी लेकर उसमें थोड़ी हल्दी डालकर आम या पान के पत्ते से पानी का घर में छिड़काव करें. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और पूरे घर में सकारात्मकता बनी रहती है.
  • टीवी के कांच व दर्पण की परछाई बेडरूम में नहीं पड़नी चाहिए.
  • घर में टूटा कांच न रखें. टूटा हुआ कांच नकारात्मकता का प्रतीक है और इसे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है.
  • एक बाल्टी पानी में 5 चम्मच नमक डालकर घर में पोंछा करें. नमक नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है.
  • डायनिंग टेबल गोल आकार की नहीं होना चाहिए.
  • आधा किलो फिटकरी ड्राइंग रूम में रखें.
  • प्रवेश द्वार कमान वाला नहीं होना चाहिए. प्रवेश द्वार के ऊपर अंदर तथा बाहर वैदिक गणेशजी की फोटो लगाएं.
  • घड़ी को गिफ्ट में नहीं लेना-देना चाहिए. घड़ी हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details