हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव: लोक नृत्य प्रतियोगिता में पंजीकरण से पहले जान लें नियम, वरना नहीं होगा रजिस्ट्रेशन - Kullu Dussehra 2024 - KULLU DUSSEHRA 2024

Folk Dance Competition Rules in Kullu International Dussehra Festival: कुल्लू का अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 13 अक्टूबर को शुरू होगा, जो कि 19 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है. उत्सव के दौरान कुल्लू में लोक नृत्य की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. जिसके लिए दशहरा समिति ने मानक भी निर्धारित कर दिए हैं. जानें क्या है प्रतियोगिता के नियम.....

Kullu International Dussehra Festival
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 11:19 AM IST

कुल्लू: इस साल अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक किया जा रहा है. इसकी जानकारी जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि दशहरा उत्सव समिति द्वारा दशहरा उत्सव के दौरान दिन के समय लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में जिला कुल्लू के लोक नृत्य दलों की लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. ये प्रतियोगिता प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शुरू होगी.

प्रतियोगिता के लिए मानक निर्धारित

सुनीला ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोक नृत्य दलों के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं. जिनके अनुसार

  • लोक नृत्य दलों में कलाकारों की संख्या 22 से ज्यादा नहीं होगी. इसमें दल के गायक, वादक और नर्तक भी शामिल होंगे.
  • लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रदर्शन की अवधि सिर्फ 10 से 12 मिनट तक ही होगी.
  • प्रतियोगिता में पारंपरिक नृत्य, गीत एवं वादन ही प्रस्तुत किया जाएगा.
  • संबंधित दल अपने ही क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत और संगीत प्रस्तुत करेगा.
  • विभिन्न क्षेत्रों का मिला-जुला लोक नृत्य, गायक दल, वादल दल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा.
  • लोक नृत्य दलों द्वारा परंपरागत वाद्यों का ही प्रयोग किया जाएगा.
  • नर्तकों, गायकों, वादकों के परिधान एवं आभूषण परंपरागत एवं मूल होने चाहिए.

सर्वमान्य होगा निर्णायक मंडल का फैसला

सुनीला ठाकुर ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा लिया गया निर्णय हकी अंतिम और सर्वमान्य होगा. लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले दलों को दशहरा समिति कुल्लू द्वारा ईनाम राशि एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी.

इस दिन करवाएं पंजीकरण

लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के इच्छुक लोक नृत्य दलों 8 अक्टूबर, 2024 को पहले जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, देव सदन भवन, ढालपुर, कुल्लू में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं, इससे जुड़ी अधिकारी जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01902-ं222406 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:एक दशक बाद कुल्लू दशहरा में भाग लेंगे ये देवता, 332 देवी-देवताओं को भेजा गया है निमंत्रण पत्र

ये भी पढ़ें: 15 साल बाद देवता श्रृंगा ऋषि और देवता बालू नाग को भेजा दशहरे का निमंत्रण, 25 वर्षों से चल रहा धुर विवाद

ये भी पढ़ें: कुल्लू दशहरे में कलाकारों के इस दिन से होंगे ऑडिशन, ली जाएगी स्वर परीक्षा

ये भी पढ़ें: कुल्लू दशहरे में पुलिस की निगरानी में रहते हैं ये दोनों देवता, दोनों के बीच चल रहा है विवाद

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में जुटेंगे कई देशों के राजदूत, इंटरनेशनल व्यापार को लेकर भी होगी चर्चा

ये भी पढ़ें: इस बार कुल्लू दशहरा रहेगा खास, भगवान रघुनाथ का रथ खींच सकेंगे केवल ये लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details