नाहन: जिला सिरमौर में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिला मुख्यालय नाहन में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में है. वहीं, नगर परिषद भी अब एक्शन मोड में आ गई है. नाहन का अमरपुर मोहल्ला डेंगू के लिए हॉटस्पॉट बन गया है. जिलेभर में अब तक डेंगू के करीब 145 केस सामने आए हैं, जिसमें से 95 मामले डेंगू के अमरपुर मोहल्ले में ही सामने आए हैं. लिहाजा अब नगर परिषद ने शहर के वार्ड नंबर 4 और 5 के क्षेत्रों में दवा से फॉगिंग शुरू की है, ताकि डेंगू से बचाव किया जा सके.
नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि अमरपुर मोहल्ले के दो क्षेत्रों में सबसे अधिक डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में यहां पर फॉगिंग शुरू की गई है, ताकि डेंगू से बचाव किया जा सके. इसके इलावा बड़े तालाबों जैसे रानीताल आदि में भी दवा का छिड़काव किया जाएगा. शहर के अन्य इलाकों में भी दवा से फॉगिंग की जाएगी. इसके साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर नगर परिषद को जागरूक करेगी.
अमरपुर मोहल्ले में मेडिकल टीम ने चलाया अभियान
इसके अलावा डेंगू का हॉटस्पॉट बन चुके अमरपुर मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग भी बड़े स्तर पर लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर जागरूक कर रहा है. मेडिकल टीम के साथ काफी संख्या में आशा वर्कर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर में दस्तक देकर लोगों को डेंगू की रोकथाम को लेकर जागरूक कर रही हैं. सिरमौर जिले के सीएमओ डॉ. अजय पाठक ने बताया कि जिले में पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. अधिकतर मामले नाहन के अमरपुर मोहल्ला से सामने आ रहे हैं.