महासमुंद: महासमुंद के सरायपाली के बलौदा थाना क्षेत्र में शराब पर कार्रवाई करने निकली एफएसटी और एसएसटी की टीम के वाहन में आग लगने की सूचना मिली है. इसका एक वीडियो सामने आया है. इसमें ये दावा किया जा रहा है कि ग्रामीणों ने टीम के वाहन को आग के हवाले किया है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. वाहन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला महासमुंद के बलौदा थाना क्षेत्र के परसापाली का है. यहां कुछ दिनों पहले एफएसटी और एसएसटी की टीम को भारी मात्रा में अवैध शराब होने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम तीन वाहनों में सवार हो रवाना हुई. इस दौरान जंगल में एक वाहन में आग लग गया. इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा था कि ग्रामीणों ने गुस्से में पुलिस के वाहन को आग के हवाले किया. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला भी किया.