नोएडा स्टेडियम में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा एक बार फिर रंग-बिरंगे फूलों से महक उठा है. सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में नोएडा प्राधिकरण की ओर से पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की गई है. जहां एक से बढ़कर एक सुंदर और अलग-अलग प्रजाति के फूल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. मेले में मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रजाति के फूलों से निर्मित राम मंदिर मॉडल, हिरण, धनुष एवं अन्य स्कल्पचर हैं. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने फ्लावर शोका उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि पुष्प प्रदर्शनी के जरिए लोगों को प्रकृति से जुड़ने का मौका मिलता है. हर व्यक्ति को पेड़ पौधे लगाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कई स्टालों पर सजाए गए फूल और पौधों का निरीक्षण भी किया.
नोएडा स्टेडियम में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन तीन दिवसीय फ्लावर शो में इस बार मुख्य आकर्षण है करीब 100 विभिन्न फूलों की प्रजातियों द्वारा निर्मित राम मंदिर मॉडल, हिरण, धनुष एवं अन्य आर्कषक स्कल्पचर जो फूलों द्वारा ही तैयार किए गए हैं. वहीं, लोग यहां सेल्फी लेने के लिए क्रेजी नजर आए. वहीं, बोन साई, कैक्टस, सजावटी पौधे, फ्लावर पॉट, हैंगिंग गार्डन, वर्टिकल गार्डन, फूलों की रंगोली को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
नोएडा स्टेडियम में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन, राम मंदिर का माॅडल बना आकर्षण का केंद्र नोएडा प्राधिरकरण के उद्यान विभाग द्वारा स्पॉट गार्डन श्रेणी में जैपेनिज गार्डन भी तैयार किया गया है. 80 से अधिक स्टॉल उद्यान प्रेमियों के स्वागत के लिए तैयार है. जिनमें 38 नर्सरी है जो अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शनी में घरेलू कचरा को खाद बनाने की विधि भी लोगों को बताई जा रही है. बच्चों को वातावरण और पौधों से प्रेम का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि कई बार घूमने के बाद भी मन नहीं भर रहा है.
नोएडा प्राधिरकरण के उद्यान विभाग द्वारा स्पॉट गार्डन श्रेणी में जैपेनिज गार्डन भी तैयार किया गया है. फ्लॉवर शो में आए लोगों का कहना है कि यह फ्लॉवर शो एक अनोखा शो है. यह लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. यहां सबसे ज्यादा राम मंदिर का माॅडल पसंद आया, जो काफी सुंदर बनाया गया है.