नारायणपुर : बस्तर संभाग में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. जिससे छोटे बड़े नदी नाले उफान पर हैं. बात यदि नारायणपुर की करें तो पूरा इलाका जलमग्न हो चुका है. जिला मुख्यालय से छोटेडोंगर, आकाबेड़ा, कोहकतामेटा सहित नारायणपुर से कोंडागांव और कांकेर जिले को अंतागढ़ को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर जल भरावा है.जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है. ओरछा छोटेडोंगर सहित कई गांवों बाढ़ जैसे हालात हैं.
बस्तर में बारिश से जलप्रलय, नारायणपुर के कई गांव बने टापू, कोहकामेटा में बहा पुल - Heavy Rain in Bastar - HEAVY RAIN IN BASTAR
Flood due to rain Many villages are Effected छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. बस्तर संभाग में भी कई जिले बारिश के कारण प्रभावित हैं.नारायणपुर जिले में पिछले दो दिनों से हुई बारिश के कारण Kohkametta of Narayanpur
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 9, 2024, 3:12 PM IST
कोहकामेटा में बहा पुल : दूसरी ओर ओरछा ब्लाक के कोहकामेटा से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली कोहकामेटा पुलिया के सड़क का एक छोर पानी के बहाव में बह गया,जिससे जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा गया है. जिला मुख्यालय से कोंडागांव मार्ग के छेरीबेड़ा के पास भी रपटा में पानी भर गया इसी जगह एक ट्रक रपटा के बीच में ख़राब होकर खड़ी है. पानी भरने से नारायणपुर से कोंडागांव को जोड़ने मार्ग में आवागमन बंद है.