छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में बारिश से जलप्रलय, नारायणपुर के कई गांव बने टापू, कोहकामेटा में बहा पुल - Heavy Rain in Bastar - HEAVY RAIN IN BASTAR

Flood due to rain Many villages are Effected छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. बस्तर संभाग में भी कई जिले बारिश के कारण प्रभावित हैं.नारायणपुर जिले में पिछले दो दिनों से हुई बारिश के कारण Kohkametta of Narayanpur

Kohkametta of Narayanpur
कोहकामेटा में बहा पुल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2024, 3:12 PM IST

नारायणपुर : बस्तर संभाग में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. जिससे छोटे बड़े नदी नाले उफान पर हैं. बात यदि नारायणपुर की करें तो पूरा इलाका जलमग्न हो चुका है. जिला मुख्यालय से छोटेडोंगर, आकाबेड़ा, कोहकतामेटा सहित नारायणपुर से कोंडागांव और कांकेर जिले को अंतागढ़ को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर जल भरावा है.जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है. ओरछा छोटेडोंगर सहित कई गांवों बाढ़ जैसे हालात हैं.

पुल बहने से कई वाहन फंसे (ETV Bharat Chhattisgarh)
अबूझमाड़ कोहकमेटा मार्ग के साथ ही दर्जनों गांव का संपर्क टूटा : नारायणपुर जिले में दो दिन की भारी बारिश से अबुझमाड़ ओरछा और छोटेडोंगर को जोड़ने वाली मार्ग बड़गांव माढ़ीन नदी का जल स्तर बढ़ गया. पुल के ऊपर से लगभग दस फीट ऊपर पानी बह रहा है. पुल में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित है.पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुल में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को पुल को पार ना करने की समझाइश दी.

कोहकामेटा में बहा पुल : दूसरी ओर ओरछा ब्लाक के कोहकामेटा से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली कोहकामेटा पुलिया के सड़क का एक छोर पानी के बहाव में बह गया,जिससे जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा गया है. जिला मुख्यालय से कोंडागांव मार्ग के छेरीबेड़ा के पास भी रपटा में पानी भर गया इसी जगह एक ट्रक रपटा के बीच में ख़राब होकर खड़ी है. पानी भरने से नारायणपुर से कोंडागांव को जोड़ने मार्ग में आवागमन बंद है.

नारायणपुर के कई गांव बने टापू, कोहकामेटा में बहा पुल (ETV Bharat Chhattisgarh)
आपको बता दें कि नारायणपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों नदी नाले हैं, जो भारी बारिश के कारण उफान पर है. ब्लॉक मुख्यालय ओरछा, छोटेडोंगर में बाढ़ की वजह से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. मेडिकल इमरजेंसी समेत दैनिक कामकाजी लोग भी इन इलाकों में फंसे हैं.पुल टूटने और दूसरी जगह पुल से पानी ओव्हरफ्लो होने के कारण लोगों को बारिश बंद होने का इंतजार करना पड़ेगा.

भिलाई में कर्बला कमेटी के अतिक्रमण पर नगर निगम का चला बुलडोजर

आसमान से बरसने वाली है आफत, मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया

छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ी खबर, कब शुरू होगी दुर्ग विशाखापट्टनम Vande Bharat ? - Vande Bharat Express

ABOUT THE AUTHOR

...view details