सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों पर कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शाकंभरी खोल में अचानक तेज बहाव के साथ पानी आ गया. इसके चलते तहसील प्रशासन व मंदिर व्यवस्थापक अलर्ट मोड पर आ गए हैं.
खोल में अचानक आए पानी के चलते मां शाकंभरी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को बैरियर लगाकर राजस्व व पुलिस कर्मियों के साथ-साथ मंदिर व्यवस्थापक आदित्य प्रताप सिंह राणा द्वारा लगाए गये कर्मचारियों ने सभी श्रद्धालुओं को बाबा भूरादेव मंदिर पर ही रोक लिया. बाद में पानी कम हो जाने के बाद ही पुलिस कर्मियों ने श्रद्धालुओं को मां शाकंभरी के दर्शन कराए.
सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर के व्यवस्थापक आदित्य प्रताप सिंह राणा ने श्रद्धालुओं से अपील की कि बरसात का मौसम है. इसलिए मां शाकंभरी के दर्शन को आने से पूर्व मौसम देख लें. हो सके तो बरसात के मौसम में घर पर रहकर ही माता रानी की पूजा अर्चना करें. श्रद्धालुओं की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है.