शिमला: जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा से अब राजस्थान के जयपुर के लिए भी हवाई उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया गया है. ये हवाई उड़ान आने वाले सोमवार से शुरू हो जाएगी. यात्रियों को इस हवाई उड़ान की सुविधा सप्ताह में दो दिन मिलेगी. मात्र ₹2500 में सैलानी अब भुंतर से जयपुर का सफर पूरा कर पाएंगे. इस उड़ान के शुरू होने से जिला कुल्लू के पर्यटन कारोबार को भी पंख लगने की उम्मीद है.
इससे पहले राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर जाने के लिए यात्रियों को अधिकतर टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता था और टैक्सी में उन्हें ₹30,000 से अधिक का किराया खर्च करना पड़ता था. अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस हवाई सेवा को शुरू किया है. इस हवाई सेवा के शुरू होने से यात्री जयपुर से कुल्लू और कुल्लू से जयपुर का सफर कम समय और कम पैसों में कर सकेंगे. एक घंटे 55 मिनट की इस फ्लाइट में एलायंस एयर का 71 सीटर जहाज जयपुर हवाई अड्डे से सुबह 8:20 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 10:15 बजे लैंड करेगा. 20 मिनट रुकने के बाद 10:35 बजे सुबह वापस उड़ान भरेगा और 12:40 बजे जयपुर पहुंचेगा.
हफ्ते में दो दिन होगी उड़ान