नई दिल्लीःदिल्ली के मेयर महेश कुमार ने शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के जौहरीपुर में नवनिर्मित फिक्स्ड कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (एफ.सी.टी.एस.) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर स्थानीय पार्षद, रोशन लाल सागर, सुश्री पूनम निर्मल, चौधरी जसवंत जी, सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे. मेयर महेश कुमार ने कहा कि कूड़ा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से दिल्ली नगर निगम कूड़े के ढलावों को चरणबद्ध रूप से समाप्त कर रहा है. यह एफ.सी.टी.एस. स्थापित होने से क्षेत्र की स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा. एफ.सी.टी.एस. के माध्यम से क्षेत्र में बेहतर कूड़ा प्रबंधन में मदद मिलेगी.
उन्होंने बताया कि इस एफसीटीएस में आस-पास के तीन वार्डों का कूड़ा आएगा. इस पहल से कूड़े का उचित निष्पादन होगा और क्षेत्र भी ढलाव मुक्त होंगे. अब खुले में कूड़ा बिखरा नहीं रहेगा और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त होगी. उन्होंनें कहा कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए नागरिकों की सहभागिता भी आवश्यक है.