रांची: रेल पुलिस को ऑपरेशन नारकोश के तहत सफलता मिली है. सोमवार की देर शाम रेल पुलिस ने रांची रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान के दौरान पांच तस्करों को प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है. पांच तस्करों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं.
रांची रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान रेल पुलिस को मिली सफलता
दरअसल, पांचों आरोपी रांची रेलवे स्टेशन से प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर वानांचल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने की तैयारी में थे. वहीं स्टेशन पर जांच अभियान चला रही रेल पुलिस ने संदेह के आधार पर पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. जांच के दौरान आरोपियों के पास से कुल 1285 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुएप बताई जाती है.
आरोपी नहीं दिखा सके आरपीएफ को कोई दस्तावेज
वहीं जांच के दौरान आरपीएफ की टीम ने बरामद कफ सिरप को लेकर कागजाज की मांग की तो आरोपी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके. इसके बाद आरपीएफ ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और रेल थाना ले गई.
प्रतिबंधित कफ सिरप कोलकाता ले जाकर बेचने का था प्लान