पटना: राजधानी पटना से सटे धनरूआ में बाढ़का पानी कई स्कूलों में घुस गया है, जिससे पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित हो चुका हैं. ऐसे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित स्कूलों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया गया है. धनरूआ में बाढ़ से न केवल स्कूल बल्कि गांव में भी पानी घुसने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. इसके अलावा कई आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पानी घुस गया है, जिसको लेकर दूसरे जगह पर सभी बच्चों को शिफ्ट किया जा रहा है.
इन विद्यालयों पर टूटा बाढ़ का कहर: धनरूख प्रखंड के अंतर्गत निजामत विद्यालय, नौरंगाबाद, अरमल, अमरपुरा, सिराधी पर के विद्यालय बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. इन सभी स्कूलों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है. दरअसल इन दोनों स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा कल से प्रारंभ हो गई है, ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों के परीक्षा संचालन के बीच आ रही है.
विद्यालयों को शिफ्ट करने का निर्देश: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि धनरूआ में कररूआ नदी, भुतही नदी, बलदाही नदी और दरधा नदी उफान पर है. बाढ़ का पानी कई गांव में घुस आया है, जहां स्कूल भी प्रभावित हुए हैं. पठन-पाठन प्रभावित हुआ है, जिसको लेकर बाढ़ प्रभावित स्कूलों को दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है. जिसकी सूचना जिले को भी एक पत्र भेजकर दी गई है. जिन विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस आया है उन विद्यालयों को सही समय पर दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिया गया है.