बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धनरूआ में बाढ़ का कहर, पांच स्कूलों में पानी घुसने से किया गया दूसरी जगह शिफ्ट - Flood In Bihar

Five Schools Shifted In Dhanrua: राजधानी पटना से सटे धनरूआ में इन दोनों कररूआ नदी समेत चार नदीयां उफान पर हैं. ऐसे में बाढ़ का पानी कई गांव में प्रवेश कर गया है, जिससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा. इसे देखते हुए पांच स्कूलों को शिफ्ट किया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Flood In Dhanrua
धनरूआ में बाढ़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 4:22 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे धनरूआ में बाढ़का पानी कई स्कूलों में घुस गया है, जिससे पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित हो चुका हैं. ऐसे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित स्कूलों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया गया है. धनरूआ में बाढ़ से न केवल स्कूल बल्कि गांव में भी पानी घुसने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. इसके अलावा कई आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पानी घुस गया है, जिसको लेकर दूसरे जगह पर सभी बच्चों को शिफ्ट किया जा रहा है.

इन विद्यालयों पर टूटा बाढ़ का कहर: धनरूख प्रखंड के अंतर्गत निजामत विद्यालय, नौरंगाबाद, अरमल, अमरपुरा, सिराधी पर के विद्यालय बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. इन सभी स्कूलों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है. दरअसल इन दोनों स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा कल से प्रारंभ हो गई है, ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों के परीक्षा संचालन के बीच आ रही है.

धनरूआ के आंगनबाड़ी केंद्रों में घुसा पानी (ETV Bharat)

विद्यालयों को शिफ्ट करने का निर्देश: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि धनरूआ में कररूआ नदी, भुतही नदी, बलदाही नदी और दरधा नदी उफान पर है. बाढ़ का पानी कई गांव में घुस आया है, जहां स्कूल भी प्रभावित हुए हैं. पठन-पाठन प्रभावित हुआ है, जिसको लेकर बाढ़ प्रभावित स्कूलों को दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है. जिसकी सूचना जिले को भी एक पत्र भेजकर दी गई है. जिन विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस आया है उन विद्यालयों को सही समय पर दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिया गया है.

सात साल पहले आई थी बाढ़: बताया जा रहा है कि धनरूआ में 2016 में बाढ़ आई थी, इसके बाद लगभग 7 साल बाद एक बार फिर से धनरूआ में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. जहां कररूआ नदी उफान पर हैं, आमतौर पर धनरूआ में दरधा नदी ही उफान पर रहती थी. हालांकि 2016 के बाद कररूआ में आज तक कभी बाढ़ नहीं आई है. इस बार फल्गु नदी में आए बाढ़ के पानी से कररूआ नदी उफान पर है.

स्कूलों में घुसा बाढ़ का पानी (ETV Bharat)

21 गांव को किया प्रभावित: बाढ़ का पानी के तकरीबन 5 पंचायत के 21 गांव को प्रभावित कर चुका है. इस बीच प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है. धनरूआ अनुमंडल पदाधिकारी ने बाढ़ प्रवाहित क्षेत्र का जायजा लेते हुए कटावरोधी कार्य भी शुरू कर दिया है. धनरूआ का बहरामपुर पंचायत सबसे ज्यादा बढ़ से प्रभावित हुआ है, जिसमें चकरमल, अमरपुरा, अरमल, सिम्हड़ी और खुर्द गांव की गलियों में पानी प्रवेश कर गया है. जहां बैग पिचिंग कार्य किया जा रहा है.

ETV BHARAT (raw)

"धनरूआ प्रखंड के अंतर्गत पांच प्राथमिक विद्यालयों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. प्रभावित स्कूलों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है ताकि पठान-पाटन प्रभावित न हो."-नवल किशोर सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, धनरूआ

पढ़ें-लोकाईन नदी के उफान से धनरूआ प्रखंड में बाढ़ का कहर, सैकड़ों एकड़ धान की फसल जलमग्न - Flood in bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details