बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में बच्चों की लड़ाई में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 5 लोग जख्मी - Fight In Nawada

Fight Between Children In Nawada: नवादा में बच्चों के बीच की लड़ाई इस कदर आगे बढ़ी कि इसमें बड़े भी कूद पड़े. देखते ही देखते इस लड़ाई ने बड़े विवाद का रूप ले लिया, जिसमें 5 लोग जख्मी हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Fight In Nawada
नवादा में मारपीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 2:33 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में बच्चों की लड़ाईमें बड़ों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है. इस मारपीट में महिला समेत एक ही परिवार के कुल 5 लोग जख्मी हो गए हैं. सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतनाजे गांव की है, जहां बच्चों के बीच की लड़ाई ने एक बड़े विवाद का रूप ले लिया.

एक परिवार के पांच लोग जख्मी: वहीं इस घटना में दूसरे परिवार के हमले से एक परिवार के 5 लोग जख्मी हो गए हैं. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में चांदो चौहान की पत्नी चंपा देवी, श्रीराम चौहान की पत्नी बबीता देवी, रणजीत चौहान की पत्नी चंपा देवी, कमलेश चौहान की पत्नी गुड़िया देवी एवं कमलेश चौहान का पुत्र विपिन कुमार शामिल है. जख्मी महिला ने बताया कि "बच्चे आपस में खेल रहे थे उसी दौरान उनके बच्चे ने दूसरे बच्चे के आंख में मार दिया. जिससे खून निकलने लगा. जख्मी बच्चे के परिजनों को पंचायत कराने की बात कही गई लेकिन उन्होंने मारपीट शुरू कर दी."

नहीं दिया गया है आवेदन: बताया जा रहा है कि बच्चों को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े लोग आपस में भिड़ गए. मारपीट की घटना में एक परिवार के पांच लोग जख्म हुए हैं. अभी तक किसी पक्ष द्वारा थाने में लिखित रूप से आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है.

पढ़ें-Nawada Crime News: बच्चों के विवाद में मारपीट, खूब चले ईंट-पत्थर, 7 महिलाएं घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details