पलामू:सोमवार का दिन पलामू के लिए सड़क हादसों भरा रहा. अलग-अलग सड़क दुरघटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर ढाई घंटे तक जाम लगा रहा. इन हादसों में एक किसान की भी मौत हुई है. पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह बानी झरिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से राजू प्रजापति (25 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गई. राजू नावाबाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला था.
दूसरी घटना पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में हुई जहां सड़क हादसे में किसान केशव साव की मौत हो गई. केशव साव धान का बीज खरीद कर अपने मोपेड से लौट रहे थे, इसी बीच एक एंबुलेंस ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में केशव साव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 98 को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर जाम हटाया. ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
डाल्टनगंज नेतरहाट रोड पर सड़क हादसे में बिहार के औरंगाबाद के पिपरौरा गांव निवासी गौरव आनंद की मौत हो गई. गौरव अपने पूरे परिवार के साथ गर्मी की छुट्टी मनाने नेतरहाट जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई. स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
डाल्टनगंज शाहपुर रोड पर सड़क हादसे में हकीम अंसारी नाम के शख्स की मौत हो गई. हकीम बकरीद के मौके पर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे, सीकर में वे सड़क हादसे का शिकार हो गए.