उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अरबों की जमीन हथियाने के लिए तीन को किया हायर, लेकिन चोरी की आदत से पहुंच गए जेल - RAEBARELI NEWS - RAEBARELI NEWS

रायबरेली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो एक व्यक्ति को किडनैप कर अरबों की जमीन हथियाना चाह रहे थे. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

रायबरेली पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार.
रायबरेली पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 7:35 PM IST

रायबरेली: रायबरेली में रंगदारों का ऐसा गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. जिसने रंगदारी वसूलने के लिए तीन चोरों को हायर किया था. आउटसोर्स किये गए तीनों चोर अपनी आदत के अनुसार चोरियों को अंजाम देने लगे. जिसकी वजह से गिरोह का पर्दाफाश हो गया और पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस चोरी कि घटनाओं को वर्क आउट कर रही थी. इसी दौरान एक गैंग हत्थे चढ़ा, जिसकी प्लानिंग अरबों रुपये की जमीन हथियाने की थी. गुरबक्शगंज थाना इलाके के रजवापुर गांव में सूरज यादव नाम के एक युवक को चोरी के शक में पकड़ा गया गया था. ग्रामीणों ने इसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया और उससे पूछताछ हुई तो मामला अरबों रुपये की जमीन को लेकर रंगदारी से जुड़ा पाया गया.

एडिशनल एसपी ने बताया कि रायबरेली के रहने वाले नीरज पाण्डेय और सूरज यादव को कहीं से मालूम हुआ था कि लखनऊ में यश इंफ़्राबिल्ट के मालिक मित्तल दंपत्ति की मौत के बाद उनकी लखनऊ स्थित अरबों रुपये की संपत्ति का अथराइज्ड सिग्नेटरी उनका ड्राइवर नंदकिशोर कश्यप है. सूरज यादव, नीरज पाण्डेय और प्रथमेश ने उन्नाव के शातिर चोर शिवम और हंसराज अपने गैंग में शामिल कर नन्दकिशोर को किडनैप कर लिया. पांचों ने नन्दकिशोर को दस लाख का चेक देकर और अठारह बीघे कम्पनी की ज़मीन बैनामा करने का दबाव बनाया. नंदकिशोर को किडनैप करके डील हो रही थी.

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा. (Video Credit; ETV Bharat)

इधर, आदतन चोर होने के कारण दो जगह चोरी करने में लग गए. गुरबक्शगंज पुलिस इन्ही चोरी को वर्कआउट कर रही थी तभी दोनों चोर समेत चार बदमाश गिरफ्तार हो गए. रंगदारी गैंग के मुखिया नीरज पाण्डेय की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान समेत कई अवैध असलहे बरामद किया है.

एसपी ने बताया कि ने बताया कि गुरबक्श गंज पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन चार आरोपियों को पुलिस ने अवैध वसूली, चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की जुर्म में पकड़ा है. आरोपियों के पास सोने,चांदी के आभूषण, कार बरामद हुई है. इन आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने पहले तीन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनके उनके साथी सूरज यादव और नीरज पांडे के द्वारा तीन अन्य चोरों को बुलाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इनके ऊपर पहले से भी चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने के मुकदमे दर्ज हैं. अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया है.

इसे भी पढ़ें-सपा नेता चला रहा था जाली नोटों का कारोबार, 'लादेन' सहित 10 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद


ABOUT THE AUTHOR

...view details