हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा पिछले दिनों क्राइम बैठक में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई थी. एसएसपी के फटकार के बाद पुलिस के अधिकारी नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. इसी के तहत एंटीनाकोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं रेंज तथा खन्स्यूं पुलिस ने 5 किलो 457 ग्राम चरस संग 02 तस्करों को तथा, एसओजी और चोरगलिया पुलिस ने 1.577 किलोग्राम चरस के साथ 03 तस्करों को किया गिरफ्तार किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 'ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025' अभियान के तहत जनपद में नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.थानाध्यक्ष खन्स्यु विजय पाल व ANTF प्रभारी कुमायूं रेंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम सियाली से ग्राम चमोली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोक कर पूछताछ की. उनके पास से 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद हुई. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि चरस को ग्रामीण इलाकों से खरीद कर हल्द्वानी सप्लाई करने ले जा रहे थे.पकड़ा गया आरोपियों का नाम महेन्द्र चिलवाल और बच्ची सिंह चिलवाल है जो ग्राम चमोली थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल के रहने वाले हैं.