झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीसी-एसएसपी ने किया धनबाद मंडल कारा का निरीक्षण, पांच बुजुर्ग कैदी चिन्हित - DHANBAD JAIL

झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर धनबाद मंडल कारा का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पांच कैदियों को चिन्हित किया गया.

five-elderly-prisoners-were-identified-in-dhanbad-divisional-jail
मडंल जेल के बाहर डीसी संग पुलिस अधिकारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 11:56 AM IST

धनबाद:झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर धनबाद मंडल कारा का निरीक्षण किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) वीरेंद्र कुमार तिवारी, डीसी सह उपाध्यक्ष डालसा माधवी मिश्रा, एसएसपी सह सदस्य डालसा हृदीप पी जनार्दनन मंडल कारा पहुंचे. जहां सभी वॉर्डों की छानबीन की गई.

इस दौरान टीम ने पांच ऐसे कैदियों को चिह्नित किया, जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष है. वहीं, दो ऐसे कैदी भी मिले, जिन्हें गंभीर बीमारी है. न्यायाधीश वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में टीम ने जेल के हर हिस्से का निरीक्षण किया. न्यायाधीश ने चिह्नित किए गए सभी कैदियों को मुक्त कराने के लिए समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद टीम ने कैदियों से उनके स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, नास्ता, भोजन व मुकदमे में पैरवी के लिए अधिवक्ता होने अथवा न होने की जानकारी ली.

डीसी का बयान (ETV BHARAT)

वहीं, जेल अस्पताल में बीमार कैदियों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें उच्च स्वास्थ्य सेंटर भेजने का निर्देश मंडल कारा चिकित्सक को दिया गया. टीम ने चिकित्सा सुविधा, पुस्तकालय, रसोई घर, वहां तैयार हो रहे भोजन, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और ध्यान-सह-योग केंद्र में सुविधाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान कैदियों से बातचीत की गई और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया. इसके बाद न्यायाधीश ने कैदियों को जेल मैनुअल के तहत मिलने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश जेल प्रशासन को दिया.

इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सह प्रभारी जेल अधीक्षक विनोद कुमार, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम व एलएडीसीएस की टीम मौजूद थी. इसके अलावा मंडल जेल के चिकित्सक डॉ राजीव कुमार सिंह, एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल शैलेन्द्र झा, सुमन पाठक, नीरज गोयल, कन्हैया लाल ठाकुर, स्वाति, मुस्कान, सिविल कोर्ट के सहायक अरुण कुमार, राजेश सिंह, संतोष कुमार सहित मंडल कारा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:धनबाद में कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने की जांच की मांग

ये भी पढ़ें:धनबाद जेल में छापेमारीः कैदियों के वार्ड का किया गया निरीक्षण, चुनाव को लेकर रूटीन जांच- डीसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details