राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डकैती की साजिश रचते पांच बदमाश गिरफ्तार, भारी तादाद में हथियारों का जखीरा भी बरामद - criminals arrested in dholpur - CRIMINALS ARRESTED IN DHOLPUR

धौलपुर जिले की सदर थाना पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पांच बदमाश गिरफ्तार किए हैं, जो डकैती की साजिश रच रहे थे. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर कई अन्य मामलों का पर्दाफाश करने की कोशिश में है.

Five criminals with arms arrested while planning robbery in dholpur
डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश गिरफ्तार (photo etv bharat dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 6:48 PM IST

धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने पांच बदमाशों को डकैती की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 5 अवैध हथियारों के साथ 6 खाली और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. सदर थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि कुछ लोग मिलिट्री स्कूल के जंगलों में अवैध हथियार के साथ छुपे हुए हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने एएसआई रविंद्र सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल श्रीपाल और रामरूप के साथ एक टीम मौके पर भेजी. वहां पुलिस को अवैध हथियारों के साथ बैठे हुए बदमाश दिखाई दिए. पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए आवाज़ लगाई, लेकिन वे पुलिस को देखकर भागने लगे. बाद में उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.

पकड़े गए बदमाशों में अजय (21) पुत्र राजेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी खरगपुर थाना कोलारी के पास से एक पिस्टल देशी 32 बोर व 03 जिन्दा कारतूस, जितेन्द्र (24) पुत्र भगवानसिंह गुर्जर निवासी चैनपुरा जिला भरतपुर के पास से एक पौना 12 बोर, 1 जिन्दा कारतूस व एक खाली कारतूस बरामद किया है.

इसी प्रकार हेमसिंह (35) पुत्र पुखराज गुर्जर निवासी थाना गढीबाजना जिला भरतपुर के पास से एक बन्दूक 12 बोर, 1 जिन्दा व 4 खाली कारतूस , सोनू गुर्जर (21) पुत्र राधेश्याम निवासी भारली थाना बसेड़ी से एक बन्दूक 12 बोर, 1 जिन्दा कारतूस व 1 खाली कारतूस और दीपेन्द्र (21) पुत्र शिशुपाल कुशवाह निवासी भारली थाना बसेडी से एक कट्टा 315 बोर एवं 1 कारतूस बरामद किए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी डकैती डालने की साजिश रच रहे थे. उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ें:चंबल के बीहड़ों में पुलिस और लुक्का डकैत गैंग के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार

पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे : सदर थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. इनसे आगे की जांच में संगीन एवं बड़ी वारदातें भी खुल सकती हैं. उन्होंने बताया कि बदमाशों से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है. हथियारों के संदर्भ में भी गहनता से जांच की जा रही है. भारी तादाद में हथियार बदमाशों के पास कहां से आए थे, इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. इनका आपराधिक ​इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details