नालंदा:आगामी लोकसभा चुनावको लेकर नालंदा पुलिस मुस्तैद हो गई है. मानपुर थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फेसबुक पर हथियार लहराने वाले युवक को हथियार और 16 जिंदा कारतूस जबकि रहुई थानाध्यक्ष ने गांजा के साथ 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला गिरफ्तार:सदर डीएसपी नूरुल हक ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 13 फरवरी की शाम शराब तस्करी के मामले में फरार दो आरोपी को गिरफ्तार करने रहुई बाजार गई थी. पुलिस ने अजय यादव उसके पुत्र रितुराज कुमार को गिरफ्तार कर थाना ला रही थी, इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस पर हमला कर दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन उसे थाना लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
गांजा के साथ 5 अपराधी पकड़ाए:इसी दौरान बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग रहुई बाजार में इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं. जिसमें अजय यादव का पुत्र अष्टिक और कौशिक यादव जो कि पुलिस पर हमले का आरोपी है, वह भी मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस घेराबंदी कर मौके से कौशिक यादव, रजनीश कुमार, राजतिलक कुमार, बंटी उर्फ नीरज कुमार, नवीन कुमार को 313 ग्राम गांजा और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.