राजनांदगांव : घुमका थाना क्षेत्र के मोंहदी चौक में अवैध गांजा तस्करी करते हुए पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 65 किलो गांजा जब्त किया गया है. गांजा तस्करी ओडिशा से एमपी के जबलपुर की जा रही थी. पुलिस ने गांजा बेचने वाले से लेकर तस्करी करने वाले खरीदार समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
फिल्मी स्टाइल में गांजा तस्करी :मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई राजनांदगांव जिले के घुमका थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजा तस्करी की जा रही है. इसके आधार पर साइबर सेल और भूमिका थाना पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन को घेराबंदी कर रुकवाया.जिसमें दो आरोपी धनराज पटेल और बेद बेरा को पकड़ा गया.फिल्मी स्टाइल में आरोपियों ने वाहन के ट्रॉली के नीचे एक चैंबर बनाकर लगभग 64 पैकेट में गांजा रखा था.जिसे पुलिस ने बरामद किया है.जब्त किए गए 65 किलो 565 ग्राम गांजे की कीमत 9 लाख 83 हजार रुपए आंकी गई है.
लाखों का माल जब्त, इंटरस्टेट तस्कर अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजा खरीदने वाले युवक को मध्य प्रदेश जबलपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके बीच मेडिएटर का काम करने वाले युवक को भी अरेस्ट किया है. गांजा तस्करी करने के नए तरीकों को अपनाया जा रहा है. गाड़ी में अलग से चैंबर बनाकर गांजा छिपाकर तस्करी की जा रही थी. पुलिस को शक होने और सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है- राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी,राजनांदगांव
खूफिया चेंबर में गांजा छिपाकर तस्करी (ETV Bharat Chhattisgarh)
गांजा तस्कर फिल्मी स्टाइल में तस्करी कर रहे थे.जिसमें एक वाहन के ट्रॉली के नीचे चैंबर बनाया गया था.जिसके अंदर पैकेट में गांजा को भरकर रखा गया था.गांजा को इस तरह से रखा गया था जिससे वो आसानी से किसी के नजर में नहीं आ सकता था.पुलिस को इस वाहन के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी.इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर वाहन चेकिंग शुरु की.जिसमें मुखबिर के बताए गए वाहन को रोककर जांच की गई.जिसमें वाहन में छिपाकर रखे गए गांजा को जब्त किया गया.वहीं इस रैकेट में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.पांचों आरोपी ओड़िशा , छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.