उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में सर्राफा व्यापारी से लूट के 5 अभियुक्त गिरफ्तार, 16 लाख के जेवरात लेकर हुए थे फरार - VARANASI NEWS

वाराणसी पुलिस ने सर्राफा व्यापारी को लूटने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 16 लाख के जेवरात लूट लिए थे.

ETV Bharat
सर्राफा व्यापारी से लूट के आरोपी गिरफ्तार (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 8:32 PM IST

वाराणसी: शहर के भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 लाख के जेवरात लूटने वाले गैंग के सरगना सहित 5 अभियुक्तों को रामनगर और भेलूपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अंकुर सिंह, आकाश पटेल, मुकुल शर्मा, प्रियांशु प्रतापति और रितिक हैं.

दरअसल, 22 दिसंबर 2024 को नई बाजार निवासी दीपक सोनी ने भेलूपुर थाने पर लिखित सूचना दी कि कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा उन्हें और उनके बेटे को गोली मारकर करीब 131 ग्राम सोना लूट लिया था. इस संबंध में भेलूपुर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था.


इसे भी पढ़ें -बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर सर्राफा व्यापारी से 18 लाख के आभूषण लूटे - ROBBERY FROM BULLION DEALER


डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में भेलूपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र एवं एसओजी प्रभारी वाराणसी मनीष मिश्र के नेतृत्व में टीम गठन कर घटना के सफल अनावरण तथा बरामदगी हेतु निर्देश दिया गया. वहीं इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व डिजिटल फूटप्रिंट आदि का इस्तेमाल करते हुए थाना भेलुपुर व थाना रामनगर द्वारा 5 अभियुक्तों को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया.

उनके कब्जे से घटना में लूटा गया सोना भी बरामद किया गया है. वहीं अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार नगद पुरस्कार दिया जाएगा. घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों को लगातार सर्राफा व्यापारी के मुंबई जाने और वापस आने की खबर मिल रही थी. 22 दिसंबर 2024 को उन लोगों ने मोटर साइकिल और कार से सर्राफा व्यापारी का पीछा किया. इसके बाद उसके बेटे पर गोली चलाई. कुल 131 ग्राम सोना लूटा गया थी. इसके बाद से सभी फरार चल रहे थे.

यह भी पढ़ें -बरेली में मुठभेड़ के बाद छह खूंखार लुटेरे गिरफ्तार, बाइक सवार की हत्या कर देते थे लूट को अंजाम - ROBBERY GANG EXPOSED IN BAREILLY

ABOUT THE AUTHOR

...view details