किशनगंज:बिहार के किशनगंज में हत्या मामले में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार किया है. इसके साथ ही पुलिस के सामने खुलासा किया कि आखिर उसने ट्रैक्टर चालक की हत्या क्यों की?
26 जनवरी अपहरण का मामला दर्ज: दरअसल, जिले के बीबीगंज थाना के नया टोला में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. मृतक की पहचान टिंकू कुमार के रूप में हुई थी जो बहादुरगंज के समेश्वर पंचायत निवासी था. पुलिस छानबीन में पता चला था कि टिंकू लंबे समय से लापता चल था. ट्रैक्टर मालिक अजेंद्र कुमार के द्वारा 26 जनवरी को बहादुरगंज थाना में अपहरण का मामला दर्ज करकाया गया था.
7 फरवरी को मिला शव: अपहरण का केस दर्ज होने के बाद 13 दिन बाद 7 फरवरी को टिंकू का शव मिला. इस मामले में मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर बीबीगंज थाना में कांड संख्या 03/25 दर्ज किया गया था. किशनगंज एसपी ने कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए हत्या का खुलासा किया.
हत्या का खुलासा: पुलिस के मुाताबिक बीबीगंज थाना क्षेत्र के नया टोला गांव से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसके निशानदेही पर 4 और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसपर हत्या में सहयोग करने का आरोप है. पूछताछ में पांचों आरोपी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. बताया कि उसी ने ट्रैक्टर चालक की हत्या की थी और शव को ठिकाना लगा दिया था.