आगरा :आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित कीठम झील में मछलियों की मौत का मामला लखनऊ तक पहुंच गया है. अब इस पूरे मामले की जांच करने लखनऊ से रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज की टीम आएगी. वन विभाग, रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज और नीरी मिलकर कीठम में साफ पानी की सप्लाई के लिए प्रोजेक्ट तैयार करेंगे. इस मामले में सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम फिर से कीठम झील से सैंपल लेगी. चंबल सैंच्युरी प्रोजेक्ट ने सिंचाई विभाग से साफ पानी पहुंचाने की मांग की है. इसके साथ ही गंदा पानी भी यमुना में छोड़ा जाएगा.
बता दें कि दो दिन पहले कीठम झील में सैंकड़ों मछलियां मरी मिलीं थी. इस पर चंबल सैंच्युरी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने कहा कि कीठम झील में आगरा नहर लोअर लेक साइड सिंचाई विभाग के दो सैल्यूस गेट लगे हैं. ये 20 दिन पहलेटूट गए थे. सिंचाई विभाग ने सूचना के बाद भी गेटों की मरम्मत नहीं की गई. इससे गंदा पानी कीठम झील में आ गया. इससे मछलियां मर गईं. इस पर चंबल सैंच्युरी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने प्रारंभिक तौर पर सैंड बैग्स डालकर पानी को रोकने के अस्थायी इंतजाम किए हैं. मगर, पानी लगातार यमुना से आने वाले पानी को प्रदूषित कर रहा है. इससे कीठम झील के पानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है.
कीठम झील के पानी में बन रहे थे झाग :चंबल सैंच्युरी प्रोजेक्ट की डीएफओ आरुषि मिश्रा ने बताया कि यमुना से आने वाला पानी ज्यादा प्रदूषित है. झील में लंबे समय से झाग भी बन रहा था. इस बारे में सिंचाई विभाग को जानकारी दी गई थी. लेकिन, प्रदूषित पानी तब तक झील के पानी को भी प्रदूषित कर चुका था. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पानी का सैंपल लिए हैं. आशंका है कि कीठम झील के पानी में हैवी मेटल्स की मात्रा अधिक होने के कारण मछलियां मरी होंगी. मगर, ये रिपोर्ट संतुष्ट करने वाली नहीं है. इसलिए, सोमवार को टीम दोबारा से सैंपल लेगी. ये सैपल्स लखनऊ में जांच के लिए भेजे जाएंगे. जिसकी तीन दिन बाद रिपोर्ट आएगी.