ETV Bharat / state

कानपुर में लेखपाल के घर से कैश समेत 40 लाख की ज्वेलरी चोरी

चौबेपुर में लेखपाल के घर से 40 लाख की चोरी हो गई. पुलिस ने इसको लेकर जांच शुरु कर दी है.

Etv Bharat
लेखपाल के घर से 40 लाख चोरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कानपुर: चौबेपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने गए एक लेखपाल के घर को चोरों ने निशाना बनाया. वहां से वह नगदी समेत करीब 40 लाख के आभूषण चुरा ले गए. हालांकि थाना क्षेत्र में हुई चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है. आये दिन बिल्हौर सर्किल में किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी हो रही है. इसे रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

इसे भी पढ़े-बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा; चोरी की ज्वेलरी की तलाश में दोस्त ने की थीं हत्याएं, ऐसे हुआ खुलासा

बता दें, कि दुर्गेश कुमार गुप्ता कन्नौज तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं. उनके छोटे भाई राजेंद्र गुप्ता का चौबेपुर कस्बे में ही किराने का थोक कारोबार है. पीड़ित दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे.

देर रात करीब 1:30 बजे जब उनका छोटा भाई परिवार सहित घर लौटा, तो घर का दरवाजा खुला मिला. जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉकर भी टूटा था. अलमारी में रखें आभूषण और कैश गायब था. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की. सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

इस मामले में थाना प्रभारी चौबेपुर राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि पीड़ित से तहरीर मिली है. उसके घर से करीब 40 लाख की चोरी हुई है. जांच पड़ताल की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. जो तथ्य निकलकर सामने आयेंगे, उनके अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़े-लखीमपुर खीरी में 50 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

कानपुर: चौबेपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने गए एक लेखपाल के घर को चोरों ने निशाना बनाया. वहां से वह नगदी समेत करीब 40 लाख के आभूषण चुरा ले गए. हालांकि थाना क्षेत्र में हुई चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है. आये दिन बिल्हौर सर्किल में किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी हो रही है. इसे रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

इसे भी पढ़े-बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा; चोरी की ज्वेलरी की तलाश में दोस्त ने की थीं हत्याएं, ऐसे हुआ खुलासा

बता दें, कि दुर्गेश कुमार गुप्ता कन्नौज तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं. उनके छोटे भाई राजेंद्र गुप्ता का चौबेपुर कस्बे में ही किराने का थोक कारोबार है. पीड़ित दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे.

देर रात करीब 1:30 बजे जब उनका छोटा भाई परिवार सहित घर लौटा, तो घर का दरवाजा खुला मिला. जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉकर भी टूटा था. अलमारी में रखें आभूषण और कैश गायब था. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की. सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

इस मामले में थाना प्रभारी चौबेपुर राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि पीड़ित से तहरीर मिली है. उसके घर से करीब 40 लाख की चोरी हुई है. जांच पड़ताल की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. जो तथ्य निकलकर सामने आयेंगे, उनके अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़े-लखीमपुर खीरी में 50 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.