संभल : जिले में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी भी कूद पड़ीं. दरअसल, उनके पिता की बनाई दुकान भी इस अभियान की जद में आ गई. उनके पिता इस दुकान में कपड़े प्रेस किया करते थे. मंत्री ने खुद ही हथौड़ा उठाया और दुकान तोड़नी शुरू कर दी. इसके साथ ही मंत्री ने लोगों से अभियान में सहयोग करने और शहर को खूबसूरत बनाने की अपील की.
जिले के चंदौसी तहसील इलाके में प्रशासन विगत लगभग एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. इसके चलते तमाम ऐसी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया है, जो नालों के ऊपर बनाई गई हैं. या फिर जिन्होंने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है. डीएम और एसपी सहित तमाम अधिकारी अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील भी कर रहे हैं. रविवार को भी अभियान जोर-शोर के साथ शुरू कराया गया. हालांकि इस अभियान का तमाम लोग विरोध भी कर रहे हैं.
इस विरोध को देखते हुए रविवार को मंत्री एवं चंदौसी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गुलाब देवी भी सड़क पर उतर आईं. उन्होंने कहा कि शहर को साफ स्वच्छ रखने और गंदगी आदि नहीं फैले, इसी के लिए अतिक्रमण अभियान चल रहा है. हालांकि अभियान से उन्हें भी कष्ट हो रहा है, क्योंकि इस अभियान में उनके पिता की बनाई दुकान भी जा रही है. उनके पिता इस दुकान को चलाते थे. अब वह खुद अपने पिता की निशानी को अपने हाथों से तोड़ रही हैं. सरकार के नियमों से बढ़कर उनके लिए कुछ नहीं है.
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि सरकार किसी के साथ कोई गलत काम नहीं कर रही है. सरकार सभी के लिए अच्छा काम कर रही है. प्रशासन अपने स्तर से अतिक्रमण अभियान चला रहा है. जिन लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर रखा है, उन्हें खुद प्रशासन देख रहा है. गुलाब देवी ने कहा कि उनकी दुकान के आगे तो सिर्फ एक छोटी सी नाली है, लेकिन फिर भी उन्होंने दुकान को तोड़ा है. कहा कि इस अभियान में जो जनता के साथ हो रहा है, वही उनके साथ भी हो रहा है. बताया कि उनके पिता की दुकान करीब 40 साल पुरानी है, जिसमें वे प्रेस करते थे. आज वह अपने पिता की निशानी को तोड़ रही हैं.