पिथौरागढ़/थराली/धनोल्टी/मसूरी: देवभूमि उत्तराखंड में पिछले कई महीनों से लोग बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. बीते रोज उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ ही चारधाम में जमकर बर्फबारी हुई. इसके साथ ही चकराता, धनोल्टी, पिथौरागढ़ में भी बर्फबारी हुई. जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं. उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. एक ओर जहां व्यवसाई,पर्यटक बर्फबारी के बाद खुश नजर आ रहे हैं, वहीं, इससे काश्तकार भी बारिश से खुश दिखाई दे रहे हैं.
चमोली में बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड:चमोली जिले में दो दिनों से मौसम में आए बदलाव के चलते बारिश और बर्फबारी से शीत लहर बढ़ने लगी है. थराली ,कुराड़ ,पार्था, लोहाजंग, रूपकुंड सहित पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. जिसके बाद ठंड बढ़ गई है. बर्फबारी होने विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटन व्यवसाई काफी खुश हैं. जोशीमठ क्षेत्र के आसपास की ऊंची पहाड़ियों स्लीपिंग ब्यूटी, चिनाप वैली, बदरीनाथ, हनुमान चट्टी,एरा टॉप, पांगरचूली कुंवारी पास क्षेत्र गोरसों बुग्याल में भी हिमपात जारी है. बदरीनाथ , औली सहित चमोली के तमाम पर्यटन स्थल बर्फ की आगोश में हैं. हिमयुग लौटने से पर्यटन व्यवसायियों सहित काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं. चमोली में ऊंची ऊंची पहाड़ियों में बर्फ की सफेद चादर से ढकी हैं. लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे काश्तकारों को भी फायदा मिलेगा. जंगलों में लगी आग पर भी इससे काबू पाया जा सकेगा.
पढे़ं-उत्तराखंड का सूखा खत्म, चारधाम समेत इन हिट स्टेशन पर हुई बर्फबारी, अगले दो दिन जारी रहेगा हिमपात
मसूरी में मौसम ने बदली करवट: पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम ने करवट बदल ली है. मसूरी में देर रात हल्की ओलावृष्टि और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मसूरी के पास धनोल्टी क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी हुई है. जिससे लोगों के चेहरे खिल गए हैं. जिससे मसूरी में भी बर्फबारी होने की उम्मीद जाग गई है. मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि और बारिश होने से तापामन में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है. मसूरी और धनोल्टी में बर्फबारी के बाद यातायात और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मसूरी के कई क्षेत्रों पर जेसीबी तैनात की जा रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की अनुमान जताया है. जिसके बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है.