हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिकारी देवी में सीजन का पहला हिमपात, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील - SNOWFALL IN SHIKARI DEVI TEMPLE

शिकारी देवी में बीती रात बर्फबारी होने से समूचे क्षेत्र में शीतलहर बढ़ गई. इस सीजन का पहला हिमपात है.

शिकारी देवी मंदिर में हुई बर्फबारी
शिकारी देवी मंदिर में हुई बर्फबारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 2:49 PM IST

सराज/मंडी: बीते कल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं, मंडी जिला की सबसे ऊंची चोटी माता शिकारी देवी, शैट्टाधार, तुगासींगढ जैसे धार्मिक स्थलों में इस सर्दी का पहला हिमपात होने से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. बर्फबारी से ऊंची चोटियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है. चोटियों में हल्की बर्फबारी के बाद मंडी जिला ठंड की चपेट में आ गया है.

बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ने से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए मंडी जिले की सभी ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था. हालांकि उम्मीद के मुताबिक बर्फबारी नहीं है, लेकिन हल्की बर्फबारी से पर्यटकों और बागवानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. आने वाले दिनों में बागवानों की अच्छी बर्फबारी की उम्मीद है.

शिकारी देवी में हुई बर्फबारी (ETV BHARAT)

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह

उपमंडल अधिकारी थुनाग रमेश कुमार ने बताया कि, 'शिकारी माता मंदिर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. थुनाग में किसी भी पर्यटक के बर्फबारी के बीच फंसे होने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि मौसम के खराब होने पर शिकारी माता और ऊंची चोटियों पर बने किसी मंदिर या क्षेत्रों में न जाएं.'

शिकारी देवी मंदिर में हुई बर्फबारी (ETV BHARAT)

खुले आसमान के नीचे रहना पसंद करती हैं शिकारी देवी

जिला मंडी की सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान माता शिकारी के कपाट हर साल 15 नवंबर के बाद 4 से 5 मार्च तक के लिए बंद रहते हैं, क्योंकि इसके बाद यहां हल्की बारिश और बर्फबारी शुरू हो जाती है. सराज घाटी में जंजैहली से 16 किलोमीटर दूर शिकारी देवी मंदिर एक ऐसा मंदिर है, जिस पर आज तक कोई छत नहीं बनाई गई है. मंदिर कमेटी के सदस्य धनीराम ठाकुर ने ईटीवी भारत को बताया था कि, 'कई कोशिशों के बाद भी इस रहस्यमय शिकारी देवी मंदिर की छत नहीं बन पाई. शिकारी माता खुले स्थान पर आसमान के नीचे रहना ही पसंद करती है. कई कोशिशें करने के बाद माता ने मंदिर पर छत बनाने की अनुमति नहीं दी. माता की अनुमति के बिना यहां एक पत्थर भी नहीं लगाया जा सकता है. बारिश, आंधी, तूफान और बर्फबारी में भी शिकारी माता खुले आसमान के नीचे रहना ही पसंद करती हैं.'

माता शिकारी देवी मंदिर (ETV BHARAT)

पांडवों से जुड़ा है इसका इतिहास

शिकारी शिखर की पहाड़ियों पर हर साल सर्दियों में कई फीट तक स्नोफॉल होता है. मंदिर के प्रांगण में भी कई फीट तक बर्फ गिर जाती है, लेकिन छत न होने के बाद भी माता की मूर्ति पर ना बर्फ टिकती है और ना ही जमती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस मंदिर का निर्माण अज्ञातवास में पांडवों ने करवाया था.

ये भी पढ़ें: एक ऐसा मंदिर जिस पर आज तक कोई नहीं बना पाया छत, पूर्व सीएम वीरभद्र की बहुत बड़ी मन्नत यहां हुई थी पूरी

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बीच ओवरटेक कर रही थी गाड़ी, टिप्पर से हुई जोरदार टक्कर, एक सैलानी की मौत 3 घायल

ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी के बाद सड़कों पर बड़ी फिसलन, स्किड हो रही गाड़ियां, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

ABOUT THE AUTHOR

...view details