सोलन: जंगल में शिकार खेलने गए दो लोगों द्वारा गोली चलाने से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए मृतक का सिर और धड़ अलग कर दिया और शरीर को जलाकर सिर को दफना दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
21 जनवरी से लापता था शख्स
बीते 24 जनवरी को थाना सदर सोलन में एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. शख्स ने पुलिस को दी शिकायत में कहा सोमदत्त नाम का एक शख्स उसके घर आया था. वह बीते 21 जनवरी को घर के साथ लगते जंगल में लकड़ी लाने जा रहा था. शख्स अपने साथ बंदूक भी लेकर गया था जो उसने शिकार खेलने के लिए साथ रखी थी. शख्स उस रात घर नहीं लौटा जिसकी जांच परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर की और जब शख्स का पता नहीं चला तो पुलिस थाने में सोमदत्त की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
पुलिस को जांच करते हुए पता लगा कि जिस शाम सोमदत्त जंगल में गया था उसी शाम दो अन्य लोग भी जंगल की तरफ गए थे जो भी शिकार के लिए गए थे. दोनों लोगों की पहचान भुट्टो राम और संदीप उर्फ अजय के तौर पर हुई है जो कि वाटर पंप हाउस पर काम करते हैं.
सोलन पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों से पूछताछ के दौरान पता लगा कि ये दोनों लोग सुमति गांव के जंगल में शिकार खेलने के लिए गए थे. उस दौरान वहां पर सोमदत्त नाम का एक अन्य व्यक्ति भी शिकार खेलने के लिए गया था.
इस दौरान अजय नाम के शख्स ने बंदूक से गोली चला दी जो दूसरी तरफ शिकार खेल रहे सोमदत्त के सिर पर जा लगी जिससे सोमदत्त की मौके पर मौत हो गई. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने साक्ष्य को मिटाने और मृतक की लाश को ठिकाने लगाने के लिए मृतक के शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर सिरमौर जिला के वासनी में एक गुफा में ले गए जहां पर दोनों आरोपियों ने मृतक की गर्दन को दराट से काटकर धड़ से अलग कर दिया और धड़ को आग लगाकर मृतक के सिर को अपने साथ लेकर वहां से वापस आ गए ताकि मृतक के शव की पहचान ना हो सके.
वहीं मृतक के सिर को सुल्तानपुर के जंगल में लाकर आग लगाने के बाद जमीन में दफना दिया. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया "आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा."
ये भी पढ़ें: डिपुओं में लेप्स नहीं होगा इन परिवारों का कोटा, e-KYC करने पर फरवरी में एक साथ मिलेगा दो महीने का राशन