मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बर्फबारी हुई है. जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. मसूरी के आसपास के क्षेत्र के साथ मसूरी के लाल टिब्बा, कैमल बैंक रोड, अटल गार्डन आदि जगह हिमपात होने से लोगों के चेहरे खिल गए हैं. देर रात को हुए बर्फबारी के बाद सुबह मसूरी ने सफेद चादर ओढ़े हुए थी. वहीं देश-विदेश से मसूरी आए पर्यटक भी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.
मसूरी में बर्फ के फाहे देख रोमांचित हुए सैलानी, बर्फबारी से नजारा हुआ खूबसूरत - TOURIST PLACES IN MUSSOORIE
मसूरी में बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही बर्फबारी से स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 9, 2024, 9:32 AM IST
लोगों की मानें तो मसूरी में दिसंबर माह में अच्छी बर्फबारी होगी. जिससे मसूरी के आसपास के काश्तकारों को भी लाभ मिलेगा. वहीं पर्यटन की दृष्टि से भी यह काफी लाभदायक होगा. दूसरी ओर मसूरी में बढ़ती ठंड को लेकर अभी तक प्रशासन द्वारा मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे मजदूर और गरीब वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मसूरी के मुख्य चौक-चौराहों पर पूर्व की तरह अलाव की व्यवस्था की जाए. वहीं गरीब लोगों को कंबल आदि का वितरण भी किया जाए, जिससे उनको ठंड से बचाया जा सके.
गौर हो कि मसूरी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है. ठंड बढ़ने के बाद लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. वहीं मसूरी में अचानक हुई बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं बर्फबारी के बाद मसूरी और आसपास का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है.
पढ़ें-चमोली में सीजन की पहली बर्फबारी, सफेद चादर से ढकी वादियां, सैलानियों के चेहरों पर आई मुस्कान