गैरसैंण/कोटद्वार: लोकसभा सभा चुनाव 2024 को लेकर जहां एक प्रत्याशी जोर शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हैं तो वहीं निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव को लेकर कमर कस लिया है. इसी कड़ी में चमोली जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी एनआईसी कक्ष में ईवीएम मशीनों का पहले चरण का रेंडमाइजेशन किया गया. जिसमें 966 बीयू, 966 सीयू और 990 वीवीपैट मशीनों को विधानसभा के हिसाब से आवंटित किया गया. वहीं, कोटद्वार में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 लाख से ज्यादा की नकदी पकड़ी है.
चमोली जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करने के लिए हर स्तर पर निर्धारित नियमों और प्रक्रिया का पूरा अनुपालन कराया जा रहा है. साथ ही पारदर्शिता बरते जाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी. इसके बाद सबके सामने ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया. पहले चरण में मशीनों की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का सॉफ्टवेयर रेंडमाइजेशन के जरिए विधानसभा क्षेत्रों के लिए आवंटन किया गया.
दूसरे चरण में रेंडमाइजेशन के जरिए ही ईवीएम मशीनों को बूथ वार आवंटन किया जाएगा. पहले रेंडमाइजेशन के लिए बदरीनाथ विधानसभा के लिए 348 सीयू, 348 बीयू और 359 वीवीपैट का आवंटन किया गया. थराली विधानसभा के लिए 345 सीयू, 345 बीयू और 349 वीवीपैट का आवंटन हुआ. जबकि, कर्णप्रयाग विधानसभा के लिए 270 सीयू, 270 बीयू और 279 वीवीपैट भेजा गया. इन मशीनों में रिजर्व व्यवस्था के लिए आवंटित मशीनें भी शामिल हैं.