नॉमिनेशन रद्द होने की जानकारी देते झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार. रांचीःलोकसभा चुनाव के चौथे और झारखंड में पहले चरण में होनेवाले चार संसदीय सीटों के लिए दाखिल 65 नामांकन में से 18 नामांकन रद्द हो गए हैं. आज 26 अप्रैल को स्क्रूटनी के दौरान तकनीकी कारणों से सर्वाधिक नामांकन खूंटी में रद्द किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने यह जानकारी दी है.
खूंटी में नौ नॉमिनेशन रिजेक्ट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्क्रूटनी के दौरान सिंहभूम में 7, लोहरदगा में 2 और खूंटी में सर्वाधिक 09 नॉमिनेशन रिजेक्ट किए गए हैं. हालांकि पलामू में सभी 11 नामांकन सही पाए गए हैं. इस वजह से पलामू कोई भी नॉमिनेशन रद्द नहीं किया गया.
पहले चरण के चुनाव के लिए स्क्रूटनी के बाद 47 प्रत्याशी मैदान में
स्क्रूटनी के बाद अब चुनाव मैदान में 47 प्रत्याशी हैं. जिसमें सिंहभूम में 14, लोहरदगा में 15, खूंटी 7 और पलामू में 11 प्रत्याशी बचे हैं. इस तरह से लोहरदगा में सबसे अधिक प्रत्याशी झारखंड के प्रथम चरण के चुनाव में हैं. हालांकि नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से प्रत्याशियों की संख्या तय हो सकेगी.
झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू
पांचवें और झारखंड के दूसरे चरण में तीन सीटों पर होनेवाले चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हुई है. नामांकन के पहले दिन चतरा में 02 और कोडरमा में 01 नॉमिनेशन दाखिल किए गए. वहीं हजारीबाग सीट पर एक भी नामांकन नहीं हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि 27 अप्रैल को चौथा शनिवार और 28 अप्रैल को रविवार होने की वजह से नामांकन नहीं होगा.
गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 मई को होगी-सीईओ
गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 मई को होगी. इसको लेकर अधिसूचना जारी होते ही शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार इस सीट पर कुल 3 लाख, 15 हजार, 30 वोटर है. मतदान सुबह 07 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.
सजायाफ्ता या ज्यूडिशियल कस्टडी में रहने वाले कैदियों को मताधिकार का प्रावधान नहीं
चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. हिरासत में रहनेवाले कैदियों के वोटिंग राइट संबंधी पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रिवेंटिव कस्टडी में रहनेवाले लोगों को सिर्फ वोटिंग राइट है. उन्होंने कहा कि सजायाफ्ता या ज्यूडिशियल कस्टडी में रहनेवाले कैदियों को मताधिकार का प्रावधान नहीं है.
झारखंड में पोस्टल बैलेट डिस्ट्रिक्ट एक्सचेंज फैसिलिटी पर सीईओ ने दी जानकारी
पहली बार झारखंड में पोस्टल बैलेट डिस्ट्रिक्ट एक्सचेंज फैसिलिटी को लेकर सीईओ ने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर और विभिन्न राजनीतिक दलों की मौजूदगी में पोस्टल वोटिंग के लिए दाखिल फार्म 12 डी पर चर्चा हुई और एक जिले से दूसरे जिले के आरओ के बीच फार्म को एक्सचेंज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
झामुमो ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर उठाए सवाल, पूछा- पीएम मोदी को नोटिस भेजने से परहेज क्यों - Lok Sabha Election 2024
भाजपा हर हाल में करेगी 400 पार, भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाएगी जनता : बाबूलाल मरांडी - Kalicharan Singh Nomination
झारखंड में पहली बार होगी पोस्टल बैलेट डिस्ट्रिक्ट एक्सचेंज की सुविधा, जानिए क्या है तैयारी - Lok Sabha Election 2024