उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले पत्नी को दिया तीन तलाक, फिर रख दी भाई के साथ हलाला की शर्त, पति समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - triple talaq case against husband - TRIPLE TALAQ CASE AGAINST HUSBAND

जौनपुर में सीटी कोतवाली की रहने वाली महिला ने पति पर तीन तलाक देने और वापस साथ रखने के लिए हलाला की शर्त लगाने का आरोप लगाया है.

तीन तलाक पर मुकदमा.
तीन तलाक पर मुकदमा. (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 9:46 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 12:43 PM IST

जौनपुर :सीटी कोतवाली की रहने वाली महिला ने पति पर तीन तलाक देने और वापस साथ रखने के लिए हलाला की शर्त लगाने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने इस मामले में पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 2015 में मोहम्मद वाजिद से हुई थी. शादी के तीन-चार साल बाद से पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. पति हमेशा ससुराल ले जाने से मना करता था. कहता था कि तुमको नहीं रखेंगे. कहा कि पति ने एक बार नहीं, कई बार तलाक देने की बात कही. यही नहीं पति बार-बार दबाव बनाते थे कि दहेज में चार लाख रुपये, बाइक व तमाम समान ले आए. लेकिन मायके के लोग इस मांग को पूरा करने में असमर्थ थे.

पति ने शर्त रखी कि उसके छोटे भाई के साथ हलाल कर ले. इस पर महिला ने सिटी कोतवाली को सूचना दी. पुलिस ने महिला के पति, ससुर, देवर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीड़ित महिला की मां ने बताया कि शादी के करीब 9 साल बीतने के बाद वाजिद ने बेटी को तीन तलाक दे दिया. जब इसका कारण पूछने उसके घर गए तो उसकी बहनों और भाई ने मिलकर मारा. तीन तलाक के सवाल पर कहा कि तलाक तभी तोड़ेंगे जब भाई के साथ हलाला करेगी. इस मामले में को सीओ सिटी देवेश कुमार ने बताया कि 16 जून को सिटी कोतवाली में कुल पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :जौनपुर में भैंस बांधने के लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग की मौत

Last Updated : Jun 18, 2024, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details