भिलाई:छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से इस्पात नगरी भिलाई में राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. फर्स्ट ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग कलस्टर के रूप में इसका आयोजन 23 से 27 सितंबर तक होने जा रहा है. इसमें विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के 12 सौ से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें महिला और पुरुष खिलाड़ी वेटलिफ्टिंग, योगा और पावर रेटिंग में अपना जौहर दिखाएंगे.
32 टीमें ले रही हिस्सा:भिलाई में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल 32 टीमें आ रही है. इसमें 12 सौ खिलाड़ी और 300 ऑफिसियल होंगे. जिले के जयंती स्टेडियम के पास खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था रखी गई है. शहर के विभिन्न सामुदायिक भवनों में खिलाड़ियों को ठहराया जाएगा. प्रतियोगिता में योगा के सारे इवेंट अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में होंगे. सेक्टर 6 के ही जैन मिलन ट्रस्ट में पावर रेटिंग और महाराष्ट्र मंडल भवन में वेटलिफ्टिंग की स्पर्धा होगी.