ETV Bharat / state

पुलिस आरक्षक के घर में चोरी, 3 लाख नगद सहित सोने चांदी के जेवर पार - RAIPUR THEFT CASE

राजधानी रायपुर में अब पुलिस के घर में भी चोरी होने लगी है. मामला सामने आने के बाद पुलिस की ही किरकिरी हो रही है.

Raipur Theft Case
पुलिस आरक्षक के घर में चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 26, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 10:14 PM IST

रायपुर : अब तक आपने सामान्य लोगों के घर में चोरी की खबरें सुनी या देखी होंगी. लेकिन अब जनता की सुरक्षा करने वालों के घर भी सुरक्षित नहीं हैं. चोरों ने रायपुर पुलिस के आरक्षक के घर से नगदी सहित लगभग 6 लाख के गहने पार कर दिए. राजेंद्र नगर थाना की पुलिस चोरी का केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस आरक्षक के घर चोरी : राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत चोरों ने बुधवार देर रात ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक सनत कुमार भारती के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. राजेंद्र नगर थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि आरक्षक सनत कुमार भारती अमलीडीह के बरडिया कॉलोनी का रहने वाला है, जो कि बुधवार को घर में संतान होने पर परिवार से मिलने भाटापारा गया था. गुरुवार की सुबह वह घर पहुंचा, तब घर का ताला टूटा हुआ मिला और नगदी रकम 3 लाख सहित सोने चांदी के आभूषण गायब थे. जिसके बाद आरक्षक ने पुलिस को सूचना दी.

चोरों ने तीन लाख रुपए नगदी और सोने चांदी के जेवर मिलाकर लगभग 6 लाख की चोरी की है. चोर की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, लेकिन अब तक चोरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है : जितेंद्र ताम्रकार, प्रभारी, राजेंद्र नगर थाना

पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी : जानकारी के मुताबिक, अज्ञात चोर ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक के घर में बुधवार की रात लगभग 2 से 2:30 बजे पहुंचे थे. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भागने में सफल हो गए, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में एक चोर की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी जांच तेज कर दी है. राजधानी के आउटर कॉलोनी सहित सुनसान इलाकों में चोरों की सक्रियता फिलहाल बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.

रायपुर के माना तूता में बनेगी फिल्म सिटी, स्थानीय और बाहरी निर्माता निर्देशकों को मिलेगा फायदा
शीतकालीन छुट्टी के दौरान हादसा, पिकनिक मनाने आया छात्र सातधारा जलप्रपात में डूबा
एमसीबी में रेत माफियाओं का आतंक, अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध तेज

रायपुर : अब तक आपने सामान्य लोगों के घर में चोरी की खबरें सुनी या देखी होंगी. लेकिन अब जनता की सुरक्षा करने वालों के घर भी सुरक्षित नहीं हैं. चोरों ने रायपुर पुलिस के आरक्षक के घर से नगदी सहित लगभग 6 लाख के गहने पार कर दिए. राजेंद्र नगर थाना की पुलिस चोरी का केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस आरक्षक के घर चोरी : राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत चोरों ने बुधवार देर रात ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक सनत कुमार भारती के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. राजेंद्र नगर थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि आरक्षक सनत कुमार भारती अमलीडीह के बरडिया कॉलोनी का रहने वाला है, जो कि बुधवार को घर में संतान होने पर परिवार से मिलने भाटापारा गया था. गुरुवार की सुबह वह घर पहुंचा, तब घर का ताला टूटा हुआ मिला और नगदी रकम 3 लाख सहित सोने चांदी के आभूषण गायब थे. जिसके बाद आरक्षक ने पुलिस को सूचना दी.

चोरों ने तीन लाख रुपए नगदी और सोने चांदी के जेवर मिलाकर लगभग 6 लाख की चोरी की है. चोर की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, लेकिन अब तक चोरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है : जितेंद्र ताम्रकार, प्रभारी, राजेंद्र नगर थाना

पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी : जानकारी के मुताबिक, अज्ञात चोर ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक के घर में बुधवार की रात लगभग 2 से 2:30 बजे पहुंचे थे. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भागने में सफल हो गए, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में एक चोर की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी जांच तेज कर दी है. राजधानी के आउटर कॉलोनी सहित सुनसान इलाकों में चोरों की सक्रियता फिलहाल बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.

रायपुर के माना तूता में बनेगी फिल्म सिटी, स्थानीय और बाहरी निर्माता निर्देशकों को मिलेगा फायदा
शीतकालीन छुट्टी के दौरान हादसा, पिकनिक मनाने आया छात्र सातधारा जलप्रपात में डूबा
एमसीबी में रेत माफियाओं का आतंक, अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध तेज
Last Updated : Dec 26, 2024, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.