रायपुर : अब तक आपने सामान्य लोगों के घर में चोरी की खबरें सुनी या देखी होंगी. लेकिन अब जनता की सुरक्षा करने वालों के घर भी सुरक्षित नहीं हैं. चोरों ने रायपुर पुलिस के आरक्षक के घर से नगदी सहित लगभग 6 लाख के गहने पार कर दिए. राजेंद्र नगर थाना की पुलिस चोरी का केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस आरक्षक के घर चोरी : राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत चोरों ने बुधवार देर रात ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक सनत कुमार भारती के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. राजेंद्र नगर थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि आरक्षक सनत कुमार भारती अमलीडीह के बरडिया कॉलोनी का रहने वाला है, जो कि बुधवार को घर में संतान होने पर परिवार से मिलने भाटापारा गया था. गुरुवार की सुबह वह घर पहुंचा, तब घर का ताला टूटा हुआ मिला और नगदी रकम 3 लाख सहित सोने चांदी के आभूषण गायब थे. जिसके बाद आरक्षक ने पुलिस को सूचना दी.
चोरों ने तीन लाख रुपए नगदी और सोने चांदी के जेवर मिलाकर लगभग 6 लाख की चोरी की है. चोर की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, लेकिन अब तक चोरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है : जितेंद्र ताम्रकार, प्रभारी, राजेंद्र नगर थाना
पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी : जानकारी के मुताबिक, अज्ञात चोर ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक के घर में बुधवार की रात लगभग 2 से 2:30 बजे पहुंचे थे. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भागने में सफल हो गए, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में एक चोर की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी जांच तेज कर दी है. राजधानी के आउटर कॉलोनी सहित सुनसान इलाकों में चोरों की सक्रियता फिलहाल बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.