फिरोजाबाद :शहर के युवक ने तेलंगाना के हैदराबाद में गुरुवार की रात पत्नी और मासूम बेटे की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. शनिवार को तीनों के शव फिरोजाबाद पहुंचे. इसके बाद परिवार के लोगों ने उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें उसने माता-पिता से माफी मांगी है.
फिरोजाबाद शहर की कोतवाली दक्षिण इलाके के मोहल्ला कोटला में रहने वाले लियाकत अली का बेटा सिराज अली तेलंगाना के हैदराबाद में काम करता था. वह चूड़ी के शो रूम पर काम करता था. करीब 6 साल पहले उसने कानपुर की रहने वाली अहलिया के साथ लव मैरिज की थी.उसके दो बेटे भी थे. छोटे बेटे का नाम एहसान अली (03) और दूसरे का नाम अली जान (05) है.
परिजनों के मुताबिक सिराज और अहलिया में कुछ समय से विवाद चल रहा था. सिराज अपनी पत्नी पर शक करता था. इसकी वजह से उसकी पत्नी कानपुर में ही रहती थी. करीब एक माह पहले ही सिराज उसे बुलाकर हैदराबाद ले गया था. इस समय वह परिवार समेत वहीं रह रहा था.