उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्त के बजाय गलती से महिला का लगा नंबर, पति ने धमकाया, परेशान युवक ने दी जान - Firozabad young man commits suicide - FIROZABAD YOUNG MAN COMMITS SUICIDE

फिरोजाबाद में युवक को रॉन्ग नंबर फोन कॉल की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. गलती से उसका कॉल दोस्त की बजाए एक महिला को लग गया. उसे नहीं पता था की यह रॉन्ग नंबर उसके लिए जानलेवा बन जाएगा.

Etv Bharat
फोन पर मिली धमकी तो युवक ने कर ली खुदकुशी (photo credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 8:44 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में एक युवक को रॉन्ग नंबर फोन कॉल की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. इस युवक ने जो नंबर लगाया था, वह गलती से एक महिला को लग गया. आरोप है, कि महिला के पति ने युवक को इस कदर धमकाया, कि युवक ने अपनी जान दे दी.

मटसेना थाना क्षेत्र के गांव फुलायची में रहने वाले शिशुपाल के 26 बर्षीय बेटा सचिन का शव रविवार शाम को घर के कमरे में मिलने से सनसनी फैल गयी. परिजनों को घटना के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया. पुलिस को सचिन के परिजनों ने बताया, कि सचिन ने अपने किसी परचित को फोन मिलाया था. लेकिन, रॉन्ग नंबर डायल होने की वजह से फोन किसी महिला को लग गया.

इसे भी पढ़े-आत्महत्या या रिश्तों का कत्ल, मकान विवाद में चाचा पर भतीजे की हत्या का आरोप

महिला ने यह बात अपने पति को बतायी, तो महिला के पति ने सचिन को जमकर धमकाया. उसे जान से मारने की धमकी दी. साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने की धमकी दी. परिजनों के मुताबिक सचिन धमकी से इस कदर डरा, कि वह टेंशन में आ गया और उसने खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सचिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.

कार्यवाहक थाना प्रभारी मटसेना तेजवीर सिंह का कहना है, कि गांव फुलायची में एक युवक द्वारा खुदकुशी करने की जानकारी मिली थी.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है.परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके मुताबिक केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़े-लखनऊ के पंपिंग स्टेशन में मिला मौरंग गिट्टी डीलर का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details