कानपुर/अयोध्या : आईसीसी मेंस चैंपियन ट्रॉफी 2025 का 5 वां मैच रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में बेहद उत्साह और रोमांच देखने को मिल रहा है. कानपुर शहर में भी भारतीय टीम के फैंस टीम को चेयर्स करने के लिए तैयारी कर चुके हैं. भारतीय टीम की जीत के लिए मंदिरों में पूजा अर्चना भी की जा रही है. वहीं अयोध्या में संतों ने भारत की विजय के लिए अनुष्ठान किया है.
ईटीवी भारत ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महा मुकाबला को लेकर रविवार को शहर के खिलाड़ियों से बात की तो जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया का नारा लगाकर उत्साह दिखाया. फैंस चाहते हैं कि टीम इंडिया इस महा मुकाबला को जीते और अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखे. साथ ही पाकिस्तान ने जो 2017 में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में करारी शिकस्त दी थी उस हार की कमी को आज इंडिया बदला लेकर पूरा करे.
इंडिया टीम के फैंस वरुण दीक्षित ने बताया कि आज का मैच काफी टक्कर का होगा. आज के इस मैच में हमें विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीद है. क्योंकि पिछले कुछ समय से उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है. हालांकि पाकिस्तान टीम के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. 2017 के चैंपियन ट्रॉफी में विराट ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था. उम्मीद है कि आज विराट कोहली शतकीय पारी खेलें. साथ ही टीम इंडिया के ओपनिंग बेस्ट मैन शुभ्मन गिल का परफॉर्मेंस भी चैंपियन ट्रॉफी में काफी अच्छा है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पारी खेली है. उम्मीद है कि पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा.
श्रेयांश ने बताया कि टीम इंडिया अगर आज टॉस जीतती है तो उसे पहले बॉलिंग करनी चाहिए. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बाद में बैटिंग करने लायक है. अक्षर पटेल की हैट्रिक आज रविंद्र जडेजा पूरी करेंगे और भारत को शानदार जीत दिलाएंगे. कानपुर के रहने वाले कुलदीप यादव पर भी काफी भरोसा है. पिछले कुछ समय से उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है, लेकिन आज के मैच में बेहतर परफॉर्म की उम्मीद है. वह आज 5 विकेट जरूर लेंगे.
अर्पित का कहना है कि आज का मैच टीम इंडिया को थोड़ा सा संभल कर खेलने की जरूरत है. क्योंकि पाकिस्तान की टीम भी पिछला मैच हार कर आई है. ऐसे में उसकी भी तैयारी तगड़ी होगी. पाक टीम में भी काफी अच्छे बॉलर हैं. भारतीय टीम को बुमराहा की कमी खल सकती है. हालांकि बुमराहा की कमी मोहम्मद शमी जरूर पूरी करेंगे.
पाकिस्तान की टीम चैंपियन ट्रॉफी में आगे : पाकिस्तान के बीच अब तक 135 वनडे खेले गए हैं. इनमें से पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं. जबकि टीम इंडिया ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है. इनमें से पांच मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. चैंपियन ट्रॉफी की बात करें तो दोनों टीमें पांच बार एक दूसरे के सामने आई हैं. इनमें से पाकिस्तान की टीम ने तीन बार जीत हासिल की है. भारतीय टीम दो बार जीती है.
अयोध्या में भारत की विजय के लिए संतों ने किया अनुष्ठान
भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए राम नगरी अयोध्या नया घाट क्षेत्र स्थित साकेत भवन मंदिर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और हनुमान कवच का पारायण कर वैदिक मन्त्रों से आहुति डाली गई. साथ ही आईसीसी चैंपियान ट्राफी बड़ी जीत की कामना की गई.
महंत सीताराम दास ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच भारत की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज सूर्य भगवान का दिन भी है. इसलिए आदित्य हृदय स्त्रोत का अनुष्ठान किया गया है. मान्यता है कि लंका पर विजय प्राप्त करने के लिए भगवान श्री राम ने भी यही अनुष्ठान किया था. महंत कल्पत्री महाराज ने बताया कि आज भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होने जा रहा है यह मैच इस बार दुबई में है. जिसमें भारत को विजय श्री मिले जिसके लेकर हम लोगों ने हवन पूजन अनुष्ठान किया है. संस्कृत के मंत्रों का उच्चारण करके आहुतियां डाली गई हैं.
नारायण मिश्रा ने बताया कि यह विजय यज्ञ भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच में भारत के विजय के लिए किया गया है. हनुमान जी की आराधना कर तमाम अनुष्ठानों और मंत्रों के द्वारा हवन कर भारत की विजय की कामना की गई है. पहले भी भारत-पाकिस्तान पर जीत रहा है और आज भी विजय प्राप्त होगी.