ETV Bharat / state

मथुरा में होली की तैयारियां शुरू: कैबिनेट मंत्री ने की मीटिंग, अधिकारियों को दिए सभी व्यवस्था समय से पूरी करने के निर्देश - MATHURA HOLI

मथुरा में होली त्योहार को लेकर समीक्षा बैठक हुई. कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने समय से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

होली की तैयारियों को लेकर मंत्री ने बैठक की.
होली की तैयारियों को लेकर मंत्री ने बैठक की. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 6:51 PM IST

मथुरा: ब्रज धाम में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. रविवार को कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में होली रंग उत्सव 2025 की समीक्षा बैठक की.

उन्होंने कहा, होली मनाने और देखने दूर दराज से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. इसलिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं. साथ ही साफ-सफाई, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी करने को कहा.

रविवार को सिविल लाइन क्षेत्र स्थित उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद सभागार में उपाध्यक्ष, जिलाधिकारी, डीआईजी सभी विभागीय अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने होली रंगोत्सव समीक्षा बैठक की गई.

मंत्री ने कहा, बरसाना और नंद गांव की विश्व प्रसिद्ध लठ्ठमार होली खेलने और देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे. समय से विकास कार्य, सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए.

होली पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम : कई जगहों पर होली के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राधा कृष्ण की लीलाओं का मंचन होगा. वहीं रसिया गीत के साथ होली के गीत, दीवारों पर वॉल पेंटिंग भी कराई जाएगी.

सुरक्षा के इंतजाम
बरसाना, नंद गांव, मथुरा, वृंदावन, गोकुल और बलदेव दाऊजी में सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जाएंगे. पुलिस बल के साथ पीएसी, सादा कपड़ों में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

खोया पाया केंद्र भी बनाया जाएगा. वाहनों को रोकने के लिए चिन्हित पॉइंट पर बैरिकेडिंग्स लगाई जाएगी. मंदिरों में भीड़ का दबाव अधिक ना हो इसके लिए मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग्स लगाकर श्रद्धालुओं को आसानी से प्रवेश दिया जाएगा.

इन स्थानों पर खेली जाएगी होली

  • 28 फरवरी को होली की प्रथम चौपाई बरसाना मंदिर से निकाली जाएगी.
  • 7 मार्च को बरसाना मंदिर में लड्डू मार होली.
  • 8 मार्च को बरसाना में लठ्ठमार होली.
  • 9 मार्च को नंद गांव में लठ्ठमार होली.
  • 10 मार्च को वृंदावन रंगभरी एकादशी और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होली.
  • 10 मार्च को बांके बिहारी मंदिर में होली.
  • 11 मार्च को द्वारकाधीश मंदिर में होली.
  • 11 मार्च को गोकुल में होली.
  • 12 मार्च को बांके बिहारी मंदिर में होली.
  • 12 मार्च को चतुर्वेदी समाज का होली डोला.
  • 13 मार्च को होलिका दहन फालेन में.
  • 14 मार्च को देश भर में होली.
  • 15 मार्च को दाऊजी में हुरंगा.
  • 22 मार्च को वृंदावन रंगनाथ मंदिर में होली.

डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया, आज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में रंग उत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई. होली का पर्व जिले में लंबे समय तक खेला जाता है और पूरे 40 दिनों तक होली होती है.

बरसाना, नंद गांव की विश्व प्रसिद्ध होली लठ्ठमार होती है. होली का त्योहार और रंगभरी एकादशी के दिन श्रद्धालुओं की लाखों की संख्या में भीड़ यहां पर होगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे.

सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी. ड्रोन कैमरे भी तैनात किए जाएंगे. श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की यात्रा का विरोध करने वाले लोगों ने मांगी माफी, बताई असली वजह - PREMANAND MAHARAJ

मथुरा: ब्रज धाम में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. रविवार को कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में होली रंग उत्सव 2025 की समीक्षा बैठक की.

उन्होंने कहा, होली मनाने और देखने दूर दराज से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. इसलिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं. साथ ही साफ-सफाई, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी करने को कहा.

रविवार को सिविल लाइन क्षेत्र स्थित उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद सभागार में उपाध्यक्ष, जिलाधिकारी, डीआईजी सभी विभागीय अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने होली रंगोत्सव समीक्षा बैठक की गई.

मंत्री ने कहा, बरसाना और नंद गांव की विश्व प्रसिद्ध लठ्ठमार होली खेलने और देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे. समय से विकास कार्य, सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए.

होली पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम : कई जगहों पर होली के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राधा कृष्ण की लीलाओं का मंचन होगा. वहीं रसिया गीत के साथ होली के गीत, दीवारों पर वॉल पेंटिंग भी कराई जाएगी.

सुरक्षा के इंतजाम
बरसाना, नंद गांव, मथुरा, वृंदावन, गोकुल और बलदेव दाऊजी में सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जाएंगे. पुलिस बल के साथ पीएसी, सादा कपड़ों में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

खोया पाया केंद्र भी बनाया जाएगा. वाहनों को रोकने के लिए चिन्हित पॉइंट पर बैरिकेडिंग्स लगाई जाएगी. मंदिरों में भीड़ का दबाव अधिक ना हो इसके लिए मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग्स लगाकर श्रद्धालुओं को आसानी से प्रवेश दिया जाएगा.

इन स्थानों पर खेली जाएगी होली

  • 28 फरवरी को होली की प्रथम चौपाई बरसाना मंदिर से निकाली जाएगी.
  • 7 मार्च को बरसाना मंदिर में लड्डू मार होली.
  • 8 मार्च को बरसाना में लठ्ठमार होली.
  • 9 मार्च को नंद गांव में लठ्ठमार होली.
  • 10 मार्च को वृंदावन रंगभरी एकादशी और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होली.
  • 10 मार्च को बांके बिहारी मंदिर में होली.
  • 11 मार्च को द्वारकाधीश मंदिर में होली.
  • 11 मार्च को गोकुल में होली.
  • 12 मार्च को बांके बिहारी मंदिर में होली.
  • 12 मार्च को चतुर्वेदी समाज का होली डोला.
  • 13 मार्च को होलिका दहन फालेन में.
  • 14 मार्च को देश भर में होली.
  • 15 मार्च को दाऊजी में हुरंगा.
  • 22 मार्च को वृंदावन रंगनाथ मंदिर में होली.

डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया, आज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में रंग उत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई. होली का पर्व जिले में लंबे समय तक खेला जाता है और पूरे 40 दिनों तक होली होती है.

बरसाना, नंद गांव की विश्व प्रसिद्ध होली लठ्ठमार होती है. होली का त्योहार और रंगभरी एकादशी के दिन श्रद्धालुओं की लाखों की संख्या में भीड़ यहां पर होगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे.

सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी. ड्रोन कैमरे भी तैनात किए जाएंगे. श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की यात्रा का विरोध करने वाले लोगों ने मांगी माफी, बताई असली वजह - PREMANAND MAHARAJ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.